जीबी रोड पर अय्याशी-नशे में उड़ा दिए लूट के 50 हजार रुपये
नई दिल्ली के नबी करीम थाना इलाके में तीन बदमाशों ने एक युवक को चाकू मारकर उससे 50 हजार रुपये लूट लिये। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।;
नई दिल्ली के नबी करीम थाना इलाके में तीन बदमाशों ने एक युवक को चाकू मारकर उससे 50 हजार रुपये लूट लिये। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है। घायल युवक का नाम दीपक (24) है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने रात भर छापा मारकर दो आरोपियों को धर दबोचा, तीसरा आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है।
पुलिस को आरोपियों के पास से रुपये नहीं मिले। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि उन्होंने सारे रुपये नशे और जीबी रोड पर अय्याशी में उड़ा दिए है। पकड़े गए आरोपियों में से एक आरोपी नाबालिग है। गिरफ्तार आरोपी का नाम श्यामलाल है। पुलिस को आरोपियों के पास से फोन, पर्स और दस्तावेज मिले हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर फरार आरोपी की तलाश कर रही है।
डीसीपी (सेंट्रल) संजय भाटिया ने बताया कि पुलिस को एक युवक को चाकू मारने और लूट की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायल दीपक ने पुलिस को बताया कि वह कबीर नगर में रहता है। शाम करीब आठ बजे वह अपने मकान से नीचे उतरा, तभी श्यामलाल, काले ने अपने साथियों के साथ मिकलर उसे रोक लिया। वह उससे उसका फोन, पर्स और रुपये छीनने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने उसे थप्पड़ भी मारे। इसके बाद भी दीपक ने उन्हें रुपये नहीं दिये और वह उनका विरोध करता रहा।
इस पर एक आरोपी के उसके पैर में चाकू मार दिया। चाकू लगते ही दीपक गिर गया और आरोपियों ने उसका फोन, पर्स और 50 हजार रुपये लूट लिये। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। एसएचओ रामनिवास की देखरेख में एक टीम का गठन किया गया।
टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो पुलिस को एक नाबालिग आरोपी फुटेज में दिखाई दिया। पुलिस ने गुप्त सूचना के बाद उसे दबोच लिया। बाद में उसकी निशानदेही पर पुलिस ने श्यामलाल को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह नशे के आदि है। उन्होंने रात में ही सारे लूट के रुपये नशे व अय्याशी में उड़ा दिये है।