मोटर साइकिल न होने पर गर्लफ्रेंड ने मारा ताना, बॉयफ्रेंड बन गया चोर

नई दिल्ली के द्वारका जिले के स्पेशल स्टाफ ने एक ऐसे वाहन चोर को गिरफ्तार किया है जो गर्लफ्रेंड द्वारा वेलेंटाइन डे पर नीचा दिखाये जाने से आहत होकर अपराध के रास्ते पर चल पड़ा। युवक के पास बाइक नहीं थी। इसे लेकर गर्लफ्रेंड अक्सर उसे ताना मारती थी।;

Update: 2020-03-08 03:24 GMT

नई दिल्ली के द्वारका जिले के स्पेशल स्टाफ ने एक ऐसे वाहन चोर को गिरफ्तार किया है जो गर्लफ्रेंड द्वारा वेलेंटाइन डे पर नीचा दिखाये जाने से आहत होकर अपराध के रास्ते पर चल पड़ा।

दरअसल युवक के पास बाइक नहीं थी। इसे लेकर गर्लफ्रेंड अक्सर उसे ताना मारती थी। वेलेंटाइन पर भी ऐसा हुआ तो युवक को बात दिल पर लग गई। उसने बाइक व स्कूटी चोरी करनी शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को उसके साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

डीसीपी अन्टो अल्फोंस के अनुसार आरोपितों के नाम ललित कुमार उर्फ अनिकेत और शाहिद है। इनक पास से चोरी की चार मोटर साइकिल व चार स्कूटी बरामद हुई है। चोरी के ये केस द्वारका, रणहौला और पश्चिम विहार थानों में दर्ज थे। ललित मूलरूप से बिहार का रहने वाला है। यहां वह भगवती विहार में रहता था। वह नौंवी कक्षा पास है।

उसे गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करने के लिये पार्टी देने का शौक था। लेकिन उसकी गर्लफ्रेंड उसके पास बाइक न होने का ताना मारती थी। ललित ने यह बात अपने दोस्त शाहिद को बताई। दोनों ने मिलकर दुपहिया वाहन चोरी करने की योजना बनाई और लगातार चोरी की वारदात को अंजाम देने लगे।

Tags:    

Similar News