हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे बैजल, लोगों को दिया भरोसा

उपराज्यपाल अनिल बैजल ने शुक्रवार को हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और लोगों से मिले। जानकारी अनुसार बैजल ने मौजपुर, जाफराबाद तथा गोकलपुरी क्षेत्रों का दौरा किया। इस मौके पर उपराज्यपाल के साथ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, दिल्ली सरकार व अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।;

Update: 2020-02-29 02:36 GMT
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने शुक्रवार को हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और लोगों से मिले। जानकारी अनुसार बैजल ने मौजपुर, जाफराबाद तथा गोकलपुरी क्षेत्रों का दौरा किया। इस मौके पर उपराज्यपाल के साथ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, दिल्ली सरकार व अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

मौजपुर में हिंसा पीड़ितों का दर्द सुनते हुए भरोसा दिया कि सुरक्षा व राहत के लिए लगातार प्रयास जारी है। उन्होंने लोगों से किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचने की बात कही। बैजल अलग अलग इलाकों में वास्तु स्थिति का जायजा लिया।

इस मौके पर लोगों से मिले और कहा कि आप सब लोग बिल्कुल ना घबराए, शासन प्रशासन मिलकर आपकी सुरक्षा व राहत के लिए काम कर रहा है। मैं खुद इसलिए ही यहां आया हुं कि अपनी आंखों से देख सकू की जमीनी स्तर पर क्या हो रहा है।

लोगों ने उपराज्य से दर्द बयां करते हुए बताया कि इस दंगे में हमारा सब कुछ तबाह और बर्बाद हो गया है। घर, मकान, दुकान यहां तक की कईयों का जीवन ही समाप्त हो गया है।

लोगों ने कहा कि अगर पुलिस सहायता समय से मिल जाती तो इतनी बड़ी मात्रा में जानमाल का नुकसान नहीं होता। बता दें की हिंसा के बाद पहली  बार उपराज्यपाल अनिल बैजल ने इन क्षेत्रों का दौरा किया है।

Tags:    

Similar News