मेट्रो की ऑनलाइन कहानी और कविता प्रतियोगिता संपन्न
दिल्ली मेट्रो की ऑन लाइन क्वीज व स्लोगन प्रतियोगिता संपन्न हो गई है। विश्व महिला दिवस के अवसर पर डीएमआरसी ने लक्की इसके परिणामों की घोषणा करते हुए विजेता महिलाओं के नाम उनके मेट्रो स्मार्ट कार्ड नंबर सहित अपने ट्विटर पर पोस्ट किए है।;
दिल्ली मेट्रो की ऑन लाइन क्वीज व स्लोगन प्रतियोगिता संपन्न हो गई है। विश्व महिला दिवस के अवसर पर डीएमआरसी ने लक्की इसके परिणामों की घोषणा करते हुए विजेता महिलाओं के नाम उनके मेट्रो स्मार्ट कार्ड नंबर सहित अपने ट्विटर पर पोस्ट किए है।
इनमें दो अलग अलग वर्गों में विजेता महिलाओं को चुना गया है। इसमें एक श्रेणी में प्रथम पुरस्कार कोमल जोशान को, दूसरा पुरस्कार अरूणा शर्मा को और तीसरा पुरस्कार वंदना चावला को मिला है। जबकि दूसरी श्रेणी में प्रथम पुरस्कार रशिम शर्मा को, दूसरा पुरस्कार अंकिता ग्रोवर को तीसरा पुरस्कार रीता को मिला है।
जबकि दो सांत्वना पुरस्कार प्रीति कुमारी व कृष्णा तिवारी को मिले है। डीएमआरसी गत कई साल से विश्व महिला दिवस पर इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन करता आ रहा है। बता दें कि यह प्रतियोगिता 21-27 फरवरी के बीच चली थी।