बाबरपुर में शरारती तत्वों ने की मंदिर की मूर्ति खंडित
नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में हुए दंगे के बाद हालात सामान्य होने शुरू ही हुए थे कि फिर से किसी शरारती तत्व ने माहौल खराब करने का प्रयास किया। दरअसल किसी शरारती तत्व ने बाबरपुर रोड पर स्थित शिव मंदिर में मूर्ति को खंडित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर इलाके के लोग इक्ट्ठा हो गए। इसके बाद लोगों ने जमकर नारेबाजी की।;
नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में हुए दंगे के बाद हालात सामान्य होने शुरू ही हुए थे कि फिर से किसी शरारती तत्व ने माहौल खराब करने का प्रयास किया। दरअसल किसी शरारती तत्व ने बाबरपुर रोड पर स्थित शिव मंदिर में मूर्ति को खंडित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर इलाके के लोग इक्ट्ठा हो गए। इसके बाद लोगों ने जमकर नारेबाजी की।
उधर, मामले की सूचना मिलते ही मौके पर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पहुंच गए। हालात को देखते हुए पुलिस ने मौके पर अधिक संख्या में पुलिस बल तैनात किया। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल मूर्ति खंडित करने वाले शख्स की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, बाबरपुर मेन रोड पर दुकान नंबर-6710 के सामने एक छोटा शिव मंदिर है। शनिवार सुबह लोगों ने देखा कि मंदिर में रखी एक मूर्ति खंडित है। मूर्ति खंडित होने की बात पूरे इलाके में फैल गई। इसके बाद इलाके और आसपास के लोग मंदिर के बाहर जुट गए।
इस बीच किसी ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। हालात खराब न हों इसके लिए मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया। घटना से इलाके के लोग काफी नाराज दिखे। पुलिस ने लोगों को समझाकर आरोपी को जल्द ही पकडने का आश्वासन दिया। इसके बाद भीड़ वहां से लौट गई।