कारोबारी के खाते में सेंध लगाकर निकाले साढ़े तीन लाख रुपये

नई दिल्ली के मंडावली थाना इलाके में बदमाशों ने एक मनी ट्रांसफर कारोबारी के खाते में सेंध लगा दी। इसके बाद बदमाशों ने खाते से करीब साढ़े तीन लाख रुपये निकाल लिये। कारोबारी को जैसे ही रुपये निकालने की बात पता चली तो उसके होश उड़ गए। इसके बाद उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। जांच के बाद पुलिस ने पौन दो माह बाद इस मामले में केस दर्ज किया।;

Update: 2020-03-20 02:42 GMT

नई दिल्ली के मंडावली थाना इलाके में बदमाशों ने एक मनी ट्रांसफर कारोबारी के खाते में सेंध लगा दी। इसके बाद बदमाशों ने खाते से करीब साढ़े तीन लाख रुपये निकाल लिये। कारोबारी को जैसे ही रुपये निकालने की बात पता चली तो उसके होश उड़ गए।

इसके बाद उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। जांच के बाद पुलिस ने पौन दो माह बाद इस मामले में केस दर्ज किया। कारोबारी का नाम दिलशाद मलिक है। पुलिस दिलशाद के अकाउंट की ट्रांजेक्शन के आधार पर आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, दिलशाद मलिक, बी-226, गली नंबर-पांच, मंडावली में सपविार रहते हैं। परिवार में मां-पिता व अन्य सदस्य हैं। बी-2 गुरुद्वारा रोड पर इसकी इलेकट्रॉनिक सामान ठीक करने और मनी ट्रांसफर दुकान है। गत 25 जनवरी को दुकान बंद कर वह घर गए थे।

अगले दिन वह दुकान पर आये और उन्होंने देखा कि उनके खाते से किसी ने साढ़े तीन लाख रुपये निकाल लिये है। जांच में उन्होंने बताया कि किसी ने उनके एचडीएफसी और आईडीबीआई खाते में सेंध लगाई थी। इसके बाद उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News