पैरालंपिक खेलों की सिल्वर मेडलिस्ट दीपा मलिक पहुंची संसद मार्ग थाने
2016 के पैरालंपिक खेलों की सिल्वर मेडलिस्ट दीपा मलिक गुरुवार को संसद मार्ग थाने पहुंची। इस दौरान उन्होंने महिला पुलिसकर्मियों और सशक्ति टीम से मुलाकात कर उनकी हौसला अफजाही की।;
2016 के पैरालंपिक खेलों की सिल्वर मेडलिस्ट दीपा मलिक गुरुवार को संसद मार्ग थाने पहुंची। इस दौरान उन्होंने महिला पुलिसकर्मियों और सशक्ति टीम से मुलाकात कर उनकी हौसला अफजाही की। साथ ही महिलाओं की सुरक्षा के लिये दिल्ली पुलिस द्वारा उठाये जा रहे कदमों की सराहना की।
उन्होंने खासतौर पर सशक्ति टीम द्वारा चलाये जा रहे सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग प्रोग्राम को काफी सराहा। इस दौरान सशक्ति टीम द्वारा सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग का डेमो भी दिखाया। मौके पर नई दिल्ली जिले के डीसीपी ईश सिंघल व अडिशनल डीसीपी दीपक यादव भी मौजूद रहे।