दिल्ली के लोग वेब लिंक पर आवेदन कर खरीद सकते हैं शराब, अब तक करीब 4.75 लाख ई-टोकन किए जारी

दिल्ली के लोग वेब लिंक ( web link) पर आवेदन करके शराब खरीद सकते हैं। सरकार ने अब तक लगभग 4.75 लाख ई-टोकन जारी किए हैं।;

Update: 2020-05-09 16:43 GMT

केंद्र सरकार ने लॉकडाउन के बीच लगभग सभी राज्यों में शराब की बिक्री शुरू करने की अनुमति जारी की गई। इस दौरान लोग शराब के लिए इतने बेताब दिखे कि सोशल डिस्टेंसिंग भी भूल गए। इस लापरवाही को देखते हुए दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने शराब खरीदने के लिए ई-टोकन की व्यवस्था जारी की है।

इसके तहत ग्राहक अब शराब खरीदने के लिए मिले निर्धारित समय के अनुसार ही जा सकते हैं। यह ई-टोकन आवदेन करने वाले लोगों के मोबाइल फोन पर भेजा जाता है। इससे अब ठेके के बाहर न ही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ेगी और न ही शराब को लेकर आपस में उलझते हुए नजर आएंगे।

दिल्ली सरकार शहर में शराब खरीदने के लिए अब तक करीब 4.75 लाख ई-टोकन जारी किए हैं। सरकार ने लॉकडाउन (Lockdown-3.0) के नियमों का उल्लंघन को देखते हुए गुरुवार को ई-टोकन की व्यवस्था शुरू की। शहर में शराब की करीब 200 दुकानों को खोलने की मंजूरी दी है।

Also Read- लॉकडाउन के नियमों को लेकर दो पुलिसकर्मी आपस में भिड़े, जमकर हुई मारपीट

मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार शाम से लेकर अब तक लोगों को शराब खरीदने के लिए करीब 4.75 लाख टोकन जारी किए गए। अधिकारी ने कहा कि जो व्यक्ति ई-टोकन (E-Token) पाना चाहते हैं, वे वेब लिंक www.qtoken.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं।

इस टोकन के जरिए शराब खरीदने के लिए एक निर्धारित समय आवंटित किया जाता है। ई-टोकन के लिए आवेदन करते समय, लोगों को अपने मोबाइल नंबर और अन्य जानकारी के साथ अपने क्षेत्र में शराब की दुकान का पता भरना होगा।

Tags:    

Similar News