शाहीन बाग धरना कंझावला में शिफ्ट करने का पुलिस ने किया खंडन
शाहीन बाग को लेकर मीडिया में ऐसी खबरें आ रही थी कि शाहीन बाग धरने को पुलिस कंझावला में शिफ्ट करना चाहती है। दिल्ली पुलिस की ऐसी कोई योजना नहीं है। नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ धरने को शिफ्ट कर सड़क खुलवाने की बात का गुरुवार को दिल्ली पुलिस ने खंडन किया है।;
नई दिल्ली के शाहीन बाग में गत 50 दिनों से चल रहे नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ धरने को शिफ्ट कर सड़क खुलवाने की बात का गुरुवार को दिल्ली पुलिस ने खंडन किया है। एडिशनल पीआरओ अनिल मित्तल ने बताया कि मीडिया में ऐसी खबरें आ रही थी कि शाहीन बाग धरने को पुलिस कंझावला में शिफ्ट करना चाहती है।
फिलहाल दिल्ली पुलिस की ऐसी कोई योजना नहीं है। उधर सूत्रों का कहना है कि शाहीन बाग में प्रदर्शनकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों को धरनास्थल पर पहुंचने की अपील कर रहे हैं ताकि पुलिस की किसी भी प्रकार की कार्रवाई का डटकर सामना किया जा सकें।
प्रदर्शनकारियों को इस बात का भी डर है कि चुनाव के तुरंत बाद पुलिस सड़क खाली करवाने के लिये बल का प्रयोग कर उन्हें खदेड़ने का प्रयास कर सकती है।