शराब इकठ्ठी कर होली पर बेचने की थी तैयारी, पुलिस ने दबोचा
नेताजी सुभाष प्लेस थाना पुलिस ने एक ऐसे शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है, जोकि होली पर शराब इकट्ठी करके बेचने की तैयारी कर रहा था।;
हरिभूमि न्यूज. नई दिल्ली। नेताजी सुभाष प्लेस थाना पुलिस ने एक ऐसे शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है, जोकि होली पर शराब इकट्ठी करके बेचने की तैयारी कर रहा था। गिरफ्तार आरोपी का नाम राजेश उर्फ दारू है। पुलिस ने आरोपी के पास से 2500 क्वार्टर बरामद किए हैं। पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर फरार उसके भाई विजय की तलाश कर रही है।
पुलिस के अनुसार, पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस कर्मियों ने देखा कि एक शख्स कुछ गत्तों के ऊपर बैठा हुआ है। पुलिस उसकी ओर आने लगी तो वह मौके से भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर उसे दबोच लिया। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह शराब तस्कर है और अपने भाई का इंतजार कर रहा है। आरोपी होली से पहले शराब इकट्ठी कर रहा था, ताकि वह होली के मौके पर शराब छोटे-छोटे डीलरों को बेचकर मोटा मुनाफा कमा सके। भाई की गिरफ्तारी की सूचना मिलने के बाद से ही विजय फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।