शाहीन बाग प्रदर्शनकारियों ने दिल के आकार के कटआउट हाथ में लेकर किया प्रदर्शन, की ये उम्मीद
दिल्ली चुनाव के नतीजों वाले दिन लोगों को उम्मीद थी कि बीजेपी के हारने के बाद प्रदर्शन और भी उग्र हो सकता है। लेकिन उग्र प्रदर्शन के बजाय मौन रखकर प्रदर्शन को बनाए रखा।;
दिल्ली के शाहीन बाग में सीएए के खिलाफ पुरुष और महिलाएं बच्चों समेत करीब दो महीनों से लगातार प्रदर्शन कर रहे है। लोग उम्मीद बनाए बैठे हैं कि हमारी मुद्दे पर बात करने के लिए मोदी शाहीन बाग पहुंचेंगे। हैरानी की अभी तक कोई भी केंद्र सरकार का नेता सीएए मुद्दे पर चर्चा करने के लिए यहां नहीं पहुंचे है।
शाहीन बाग में सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है। वेलेंटाइन डे के मौके पर आज यहां प्रदर्शनकारियों ने दिल के आकार के कटआउट हाथ में लिए हुए हैं जिस पर लिखा है 'पीएम मोदी कृपया शाहीन बाग में आएं'।
Delhi: Protesters at Shaheen Bagh hold heart-shaped cutouts with 'PM Modi please come to Shaheen Bagh' written on them. Protest against Citizenship Amendment Act has been going on at the spot. pic.twitter.com/nj4heo8IYM
— ANI (@ANI) February 14, 2020
आपको बता दें कि दिल्ली चुनाव के नतीजों वाले दिन लोगों को उम्मीद थी कि बीजेपी के हारने के बाद प्रदर्शन और भी उग्र हो सकता है। लेकिन उग्र प्रदर्शन के बजाय मौन रखकर प्रदर्शन को बनाए रखा। साथ ही उन्होनें यह भी कहा कि हम किसी भी पार्टी का समर्थन नहीं करते हैं। यह प्रदर्शन सिर्फ केंद्र सरकार के सीएए के खिलाफ है।