विपक्ष दल के नेता ने कहा- बच्चों को डिजिटल रूप में उपलब्ध कराया जाए वार्षिक परिणाम

कोरना वायरस के खतरे को देखते हुए दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने बुधवार को दिल्ली सरकार को सुझाव दिया है कि स्कूलों के वार्षिक परिणाम डिजिटल के रूप में बच्चों और अभिभावकों को उपलब्ध कराया जाए।;

Update: 2020-03-19 01:51 GMT

 कोरना वायरस के खतरे को देखते हुए दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने बुधवार को दिल्ली सरकार को सुझाव दिया है कि स्कूलों के वार्षिक परिणाम डिजिटल के रूप में बच्चों और अभिभावकों को उपलब्ध कराया जाए।

बिधूड़ी ने दिल्ली सरकार से अनुरोध किया है कि कोरोना के खतरे को देखते हुए स्कूलों के वार्षिक परिणाम घोषित के लिए अभिभावकों और बच्चों को स्कूलों में न बुलाया जाए। बिधूड़ी ने कहा है कि वार्षिक परिणाम लेने के लिए ज्यादातर बच्चों के अभिभावक भी स्कूलों में आते हैं और बच्चे भी साथ ही आते हैं।

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए स्कूल 31 मार्च तक बंद तो कर दिए गए हैं, लेकिन वार्षिक परिणाम लेने के लिए अभिभावक और बच्चे फिर से स्कूलों में इकट्ठे होंगे जोकि काफी बड़ा जोखिम है। दिल्ली सरकार स्कूलों के डिजिटलाइजेशन का दावा करती है तो ऐसे में वार्षिक परिणाम व्हाट्सएस ग्रुप पर, एसएमएस से या फिर ई-मेल की मार्फत अभिभावकों को उपलब्ध कराए जा सकते हैं।

Tags:    

Similar News