मामूली कहासुनी के दौरान दो लोगों पर किया हमला, केस दर्ज
नई दिल्ली के यमुनापार में मामूली कहासुनी के दौरान दो अलग-अलग इलाकों में दो लोगों पर हमला करने के मामले सामने आये हैं। जीटीबी एंक्लेव इलाके में जीटीबी अस्पताल में पर्ची बनवाने को लेकर हुए झगड़े में एक युवक ने कमल (32) के सिर पर नुकीली चीज से हमला कर दिया। वहीं, गाजीपुर में क्रिकेट खेलने के दौरान हुई कहासुनी में कुछ लड़कों ने हर्ष मावी (15) को बल्ले व किल्ली से पीट दिया। पुलिस ने दोनों ही मामलों में केस दर्ज कर लिया है।;
नई दिल्ली के यमुनापार में मामूली कहासुनी के दौरान दो अलग-अलग इलाकों में दो लोगों पर हमला करने के मामले सामने आये हैं। जीटीबी एंक्लेव इलाके में जीटीबी अस्पताल में पर्ची बनवाने को लेकर हुए झगड़े में एक युवक ने कमल (32) के सिर पर नुकीली चीज से हमला कर दिया। वहीं, गाजीपुर में क्रिकेट खेलने के दौरान हुई कहासुनी में कुछ लड़कों ने हर्ष मावी (15) को बल्ले व किल्ली से पीट दिया। पुलिस ने दोनों ही मामलों में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामलों की जांच कर रही है।
जानकारी मुताबिक, मौजपुर निवासी कमल (32) पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। उनका इलाज जीटीबी अस्पताल में चल रहा था। सोमवार को वह इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल गए थे। वह यहां पर्ची बनवाने की लाइन में खड़े थे। इसी बीच एक युवक वहां आया और उनके आगे लगने की कोशिश करने लगा। इस पर कमल उसकी शिकायत करने गार्ड के पास गए तो आरोपी उनसे झगड़ा करने गला। उसी बीच आरोपी ने नुकीली चीज से कमल के सिर पर वार कर दिया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
गाजीपुर की घटना
गाजियाबाद निवासी हर्ष मावी (15) अपने दोस्त प्रभाकर के साथ शुक्रवार को स्मृति वन पार्क में क्रिकेट खेल रहा था। इसी दौरान उसकी बहस उसके साथ खेल रहे एक लड़के से हो गई। आरोप है कि उस लड़के ने अपने साथियों के साथ मिलकर हर्ष को बल्ले व किल्ली से पीटना शुरू कर दिया। प्रभाकर उसे बचाने आया तो आरोपियों ने उसकी भी पिटाई कर दी। वहां मौजूद अन्य लोगों ने उन्हें बचाया। इसके बाद आरोपी मौके से भाग गए। पीसीआर घायलों को अस्पताल लेकर अस्पताल गई, जहां उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। सोमवार शाम को हर्ष ने थाने में जाकर लिखित में शिकायत दी।