भाजपा सांसद विजय गोयल का दावा, सोची समझी साजिश के तहत की गई हिंसा
नई दिल्ली के भाजपा के राज्यसभा सांसद विजय गोयल ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा पर दुख जताया है। प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि इसमें गहरी साजिश है। उन्होंने मांग की है कि सरकार को इस जानलेवा हिंसा की गहरी जांच करवानी चाहिए।;
नई दिल्ली के भाजपा के राज्यसभा सांसद विजय गोयल ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा पर दुख: जताते हुए प्रतिक्रिया दी है। राज्यसभा सांसद विजय गोयल ने कहा है कि इसमें गहरी साजिश है। उन्होंने मांग की है कि सरकार को इस जानलेवा हिंसा की गहरी जांच करवानी चाहिए।
विजय गोयल ने कहा कि हिंसा में एक पुलिस कर्मी सहित 20 से ज्यादा लोग मर चुके है। यह बहुत अफसोस की बात है कि दिल्ली किसी गहरी साजिश का शिकार हो रही है। यह आश्चर्यजनक है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं।जबकि कहते थे मैं केवल आम आदमी पार्टी का नहीं बल्कि पूरी दिल्ली का मुख्यमंत्री हूं।
गोयल ने राजनीतिक दलों से अपील करते हुए कहा है कि राजनीति से ऊपर उठ करें केंद्र सरकार का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह और एनएसए अजित डोभाल लगातार स्थिति का मुआयना कर रहे हैं। राजनीतिक दलों के साथ बैठक भी कर रहे हैं जिसमें दिल्ली पुलिस के अधिकारी भी शामिल हैं।