दिल्ली चुनाव से पहले जाफराबाद में कारोबारी की दुकान के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग
नई दिल्ली के जाफराबाद थाना इलाके में शुक्रवार दोपहर करीब 1:25 बजे वह अपने कर्मचारियों के साथ दुकान पर बैठे थे। इसी बीच बाइक सवार दो बदमाश आये। बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने मुर्तजा की दुकान में ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।;
नई दिल्ली के जाफराबाद थाना इलाके में शुक्रवार को बाइक सवार दो बदमाशों ने एक जैकेट कारोबारी की दुकान पर फायरिंग कर दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। गनीमत रही कि गोली किसी को लगी नहीं। वारदात घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो हुई है। शुरूआती जांच में पुलिस का कहना है कि फायरिंग आपसी रंजिश के चलते की गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, मुर्तजा, जाफराबाद इलाके में सपरिवार रहते हैं। उनका जाफराबाद के गली नंबर-32 के पास मुख्य सड़क पर एमकेके कलेक्शन नाम से जैकेट की दुकान है। शुक्रवार दोपहर करीब 1:25 बजे वह अपने कर्मचारियों के साथ दुकान पर बैठे थे। इसी बीच बाइक सवार दो बदमाश आये। बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने मुर्तजा की दुकान में ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। मुर्जता का कहना है कि बदमाशों ने करीब चार राउंड फायरिंग की है। इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।
थाने से 100 मीटर की दूरी पर हुई फायरिंग
विधानसभा चुनाव को लेकर शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है। वहीं, घटना स्थल से जाफराबाद थाना भी महज 100 मीटर की दूरी पर है। इसके बाद भी बदमाश दिनदहाड़े फायरिंग कर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद से कारोबारियों में दहशत का माहौल है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही कि बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की या फिर मुर्तजा से कोई रंजिश थी।
बदमाशों ने पहने हुए थे हेलमेट
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि मुर्जता की दुकान के पास एक युवक टहल रहा है और कुछ लोग बात कर रहे है। इसी दौरान हेल्मेट पहने बाइक सवार दो बदमाश वहां पहुंचे और उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग के बाद आसपास भगदड़ मच गई और कुछ लोग अपनी जान बचाने के लिए दुकानों के अंदर भाग जाते है।