दिल्ली: सड़क हादसे में एक की मौत, एक घायल

नई दिल्ली के कोतवाली थाना इलाके में बाइक सवार दो युवक सड़क हादसे में बुरी तरह जख्मी हो गए। पुलिस तुरंत दोनों को लेकर अस्पताल गई, जहां डॉक्टरों ने जगदीश (43) को मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायल निजामुद्दीन (23) की हाताल नाजुक है। शुरूआती जांच के बाद पुलिस आंशका जता रही है कि अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मारी है। फिलहाल कोतवाली थाना पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।;

Update: 2020-03-14 04:50 GMT

नई दिल्ली के कोतवाली थाना इलाके में बाइक सवार दो युवक सड़क हादसे में बुरी तरह जख्मी हो गए। पुलिस तुरंत दोनों को लेकर अस्पताल गई, जहां डॉक्टरों ने जगदीश (43) को मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायल निजामुद्दीन (23) की हाताल नाजुक है। शुरूआती जांच के बाद पुलिस आंशका जता रही है कि अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मारी है। फिलहाल कोतवाली थाना पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, बृहस्पतिवार रात करीब 11 बजे पुलिस को सूचना मिली कि गीता कॉलोनी फ्लाई ओवर शांति वन के पास बाइक सवार दो युवक घायल हो गए है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस दोनों को लेकर अस्पताल गई, जहां जगदीश को मृत घोषित कर दिया।

Tags:    

Similar News