प्रॉपर्टी विवाद में दो सगे भाइयों के बीच शूटआउट, दोनों की मौत

प्रॉपर्टी विवाद में दो सगे भाइयों ने एक-दूसरे को गोली मार दी। दोनों भाइयों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।;

Update: 2020-03-17 02:20 GMT

हरिभूमि न्यूज. नई दिल्ली

सिविल लाइंस थाना इलाके मेंप्रॉपर्टी विवाद में दो सगे भाइयों ने एक-दूसरे को गोली मार दी। दोनों भाइयों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों का नाम राहुल नागर (35) और तनुज नागर (26) है। बताया जा रही है कि रविवार देर रात दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। झगड़े में तनुज ने राहुल के पेट में गोली मार दी। इसके बाद राहुल तनुज से पिस्टल छीनने लगे, जिस दौरान तनुज के सीने में गोली लगी।
 

इसके बाद राहुल मौके से भागने लगा तो तनुज ने राहुल को गोली मार दी, जिससे राहुल वहीं गिर गया। थोड़ा आगे जाकर तनुज भी गली में गिर गया। पुलिस को घटना स्थल से सीसीटीवी कैमरों की फुटेज व हत्याकांड में इस्तेमाल पिस्टल बरामद हुई है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, राहुल व तनुज, मूलरूप से ग्रेटर नोएडा के वेदपुरा गांव के रहने वाले थे। दोनों अपने परिवार के साथ भार्गव लेन, डीडीए फ्लैट काॅलोनी, सिविल लाइंस में रहते थे। परिवार में पिता नंदराम नागर उर्फ पप्पू, मां सरला देवी, दो अन्य भाई मोहित उर्फ मोंटी और सिद्धार्थ नागर हैं। राहुल के परिवार में पत्नी लक्ष्मी व दो साल का एक बेटा है, जबकि तनुज की अभी शादी नहीं हुई थी। राहुल फिलहाल साकेत कोर्ट में सरकारी नौकरी पर था। नंदराम तीस हजारी कोर्ट से रिटायर है। नंदराम के इलाके में अपने छह-सात मकान हैं, जिनका मोटा किराया आता है। राहुल अपने पिता के साथ तिमारपुर में सरकारी क्वार्टर में रहता था। पिता की रिटायरमेंट के बाद वह घर आ गया था। तनुज नहीं चाहता था कि राहुल उनके साथ रहे। उसे उसका घर आना जाना पसंद नहीं था। रविवार रात करीब 12:05 बजे तनुज घर के बाहर खड़े होकर शराब पी रहा था। इसी बीच राहुल वहां आ गया। दोनों के बीच कहासुनी होने लगी। कहासुनी के दौरान तनुज ने अपनी अवैध पिस्टल से राहुल को गोली मार दी। गोली लगने के बाद राहुल तनुज से पिस्टल छीनने की कोशिश करने लगा। उसी दौरान तनुज के सीने में दांय और गोली लग गई। गोली लगते ही तनुज राहुल पर भड़क गया। इसके बाद राहुल अपनी जान बचाने के लिए दूसरी गली में भागने लगा। इस पर तनुज ने राहुल का पीछा कर उसे एक और गोली मारी। पिस्टल के चैंबर में गोली फंसने के बाद तनुज पिस्टल वहीं फेंककर मौके से भागने लगा। लेकिन चंद कदम चलने के बाद वह भी जमीन पर गिर गया। गोली की आवाज सुनकर मौके पर भीड़ इक्ट्ठा हो गई। पड़ोसी राहुल को सेंट स्टीफन अस्पताल लेकर गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, तनुज को बाड़ा हिंदूराव अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे एलएनजेपी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में तनुज की भी मौत हो गई।

हत्या के बाद आत्महत्या की बात आ रही थी सामने

जिस जगह पर दोनों भाइयों के बीच झगड़ा हुआ था। वहां सीसीटीवी कैमरे पर एक कपड़ा गिरा हुआ था। परिवार के लोगों का कहना था कि राहुल की हत्या करने के बाद तनुज ने आत्महत्या की है। लेकिन पुलिस को इस थ्योरी में कुछ गड़बड़ लगी। जांच में पुलिस को दो अलग-अलग एंगल से सीसीटीवी फुटेज मिले हैं, जिसमें तनुज राहुल को गोली मारता दिखाई दे रहा है।

25 मार्च को राहुल फ्लैट में होने वाला था शिफ्ट

राहुल को सरकारी क्वार्टर मिल गया था। वह 25 मार्च को क्वार्टर में शिफ्ट होने वाला था। वहीं, पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद दोनों भाइयों के शवों को परिजनों को सौंप दिए हैं। एक साथ दो भाइयों की मौत से परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है।

Tags:    

Similar News