काेरोना वायरस की रोकथाम के लिए अवैध रूप से चल रही मीट की दुकानों को बंद करे प्रसाशन
काेरोना वायरस की रोकथाम के लिए अवैध रूप से चल रही मीट की दुकानों को जल्द से जल्द बंद किया जाए ताकि काेरोना से लोगों को बचाया जा सके। नरेला जाेन की वार्ड समिति की बैठक में शुक्रवार को समिति अध्यक्ष सुनीत चौहान व अन्य मौजूद पार्षदों ने प्रस्ताव के माध्यम से उपायुक्त को निर्देशित करते हुए उक्त बाते कहीं।;
काेरोना वायरस की रोकथाम के लिए अवैध रूप से चल रही मीट की दुकानों को जल्द से जल्द बंद किया जाए ताकि काेरोना से लोगों को बचाया जा सके। नरेला जाेन की वार्ड समिति की बैठक में शुक्रवार को समिति अध्यक्ष सुनीत चौहान व अन्य मौजूद पार्षदों ने प्रस्ताव के माध्यम से उपायुक्त को निर्देशित करते हुए उक्त बाते कहीं।
बैठक में कोरोना वायरस जैसी गंभीर बीमारी को लेकर निगम पार्षद व पूर्व नेता सदन जयेंद्र डबास और बवाना वार्ड से पार्षद ब्रहम प्रकाश ने प्रमुख रूप से अवैध मीट की दुकानों को बंद करने की मांग उठाई। बैठक में उपाध्यक्ष विजेंद्र यादव, पार्षद आनंद, सविता खत्री, अंजू अमन, राम नारायण भारद्वाज, पूनम व संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में निर्णय लिया गया कि जब तक कोरोना वायरस जैसी बीमारी सामान्य नहीं हो जाती है। तब तक अवैध रूप से चलने वाली मीट की सभी दुकाने बंद की जाए। क्योंकि मीट की दुकानें आमतौर पर खुले में चल रही हैं। जिसके कारण इस बीमारी को फैलने का खतरा बना हुआ है।
जयेंद्र डबास ने कहा कि निगम प्रशासन प्रत्येक वार्ड में निगम पार्षद निगम व डॉक्टरों के साथ मिलकर जागरूकता के कार्यक्रम करें और जनता को इसके प्रति जागरूक करें। ताकि इस बीमारी से बचा जा सकता।
उन्होंने मुंडका अंडरपास की दयनीय स्थिति, मुंडका से कराला टी प्वांइट तक के रास्ते की अविलंब मरम्मत कराने, सुलतानपुर डबास से मदनपुर डबास और घेवरा तक बाढ़ नियंत्रण विभाग की माइनर ड्रेन को तुरंत साफ करवाने, रामा विहार, हरिजन बस्ती, मजरी, शिव विहार,रानी खेड़ा और घेवरा गांव की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया।
इस पर उपायुक्त ने संबंधित अलग से बैठक बुलाने का आश्वासन दिया। वहीं, मौजूद पार्षदों ने सफाई व्यवस्था, अवैध अतिक्रमण और विकास कार्यों में तेजी लाने की बात कही।