कोरोना के चलते प्रसिद्ध मंदिरों ने बंद किये भक्तों के लिए दरवाजे
नई दिल्ली में कोरोना वायरस के चलते सरकार के निर्देंशें के अनुसार मरघट वाले बाबा हनुमान मंदिर 19 मार्च से और बद्रीभगत झंडेवाला मंदिर 21 मार्च से भक्तों के लिए बंद कर दिया गया है। प्राचीन हनुमान मंदिर ट्रस्ट मरघट वाले बाबा यमुना बाजार के महंत वरुण शर्मा ने बताया कि कोरोना की गंभीरता को देखते हुए मंदिर को भक्तों के लिए गुरुवार से अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है।;
नई दिल्ली में कोरोना वायरस के चलते सरकार के निर्देंशें के अनुसार मरघट वाले बाबा हनुमान मंदिर 19 मार्च से और बद्रीभगत झंडेवाला मंदिर 21 मार्च से भक्तों के लिए बंद कर दिया गया है। प्राचीन हनुमान मंदिर ट्रस्ट मरघट वाले बाबा यमुना बाजार के महंत वरुण शर्मा ने बताया कि कोरोना की गंभीरता को देखते हुए मंदिर को भक्तों के लिए गुरुवार से अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है।
वहीं बद्री भक्त झंडेवालान मंदिर के प्रवक्ता नंदकिशोर सेठी ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते ट्रस्ट ने फैसला लिया है कि मंदिर को 21 मार्च से भक्तों के लिए बंद कर दिया जाए। अगले दिशा निर्देशों तक मंदिर आम जन के लिए बंद रहेगा।
उन्होंने बताया कि भक्तों से अपील की जा रही है कि मंदिर से लाइव आरती दर्शन घर में रहकर ही करें। ट्रस्ट प्रबंध कर रहा है कि नवरात्र के दौरान मंदिर से मां की पावन ज्योत भक्तों के घर ही पहुंचाई जा सके। उन्होंने कहा कि इस दौरान मंदिर में होने वाली रोजाना की आरती आदि कार्यक्रम पहले की तरह होगी लेकिन आम जनता इसमें शामिल नहीं हो सकेगी।