अल्लाह के 99 नाम हैं किसी का अर्थ हिंसा नहीं: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, भारत सिर से लेकर पैर तक शांति और सौहार्द का प्रतीक है।;

Update: 2016-03-18 00:00 GMT

नई दिल्ली. दिल्ली में आयोजित वर्ल्ड इस्लामिक सूफी फोरम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूफीवाद को शांति की आवाज करार देते हुए कहा कि अल्लाह के 99 नामों में से कोई भी हिंसा से नहीं जुड़ा है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद और धर्म को एक-दूसरे से न जोड़ें।

ये भी पढ़ें: बाहरी लोगों ने लगाए थे जेएनयू में नारे, उच्चस्तरीय जांच समिति ने सौंपी रिपोर्ट 

पीएम मोदी ने कहा, 'आतंकवाद का मकसद हमें बांटना है और हमें इसके खिलाफ एकजुट होना होगा।'  मोदी ने कहा कि ऐसे वक्त में जब हिंसा का घना अंधेरा चारों  ओर बढ़ रहा है, सूफी पंथ एक नूर की तरह है जो उम्मीद जगाता है। विश्व में बढ़ रही हिंसा पर चर्चा करते हुए
मोदी
ने कहा, आप सभी अलग-अलग देशों से आए हैं। अलग-अलग भाषाएं बोलते हैं, लेकिन आपका मकसद एक ही है, विश्व में शांति-भाईचारे का संदेश देना।
 
ये भी पढ़ें: व्यापारियों के हित में एक्साइज ड्यूटी वापस ले केंद्र सरकार: केजरीवाल
 
विश्व शांति के लिए भारत के योगदान की चर्चा करते हुए मोदी ने कहा, भारत सिर से लेकर पैर तक शांति और सौहार्द का प्रतीक है। हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, जैन, धर्म को मानने वाले और न मानने वाले भी इस देश का अभिन्न हिस्सा हैं। ऑल इंडिया उलमा एंड मशैख बोर्ड द्वारा आयोजित किया जा रहा यह फोरम 4 दिन का है। इसका समापन 20 मार्च को होगा। इस फोरम का अहम उद्देश्य इस्लाम के नाम पर फैलाए जा रहे आतंकवाद के मुकाबले के लिए विकल्पों की तलाश भी करना है। 
 
आगे की स्लाइड्स में पढ़िए, 20 देशों के 200 विद्वान शामिल-  
 
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News