विजय गोयल के घर के बाहर AAP का विरोध प्रदर्शन, भाजपा सांसद ने पूछा- केजरीवाल खुद क्यों नहीं आते..

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 से पहले सियासी हमले तेज हो गए हैं। सियासी दलों ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने शुरु कर दिए हैं। सोमवार को आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह, नेता दिलीप पांडे और कुछ विधायक और पार्टी कार्यकर्ता भाजपा सांसद विजय गोयल के आवास पर पहुंचे।;

Update: 2019-09-02 11:45 GMT

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 से पहले सियासी हमले तेज हो गए हैं। सियासी दलों ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने शुरु कर दिए हैं। सोमवार को आप सांसद संजय सिंह, नेता दिलीप पांडे और कुछ विधायक और पार्टी कार्यकर्ता भाजपा सांसद विजय गोयल के आवास पर पहुंचे। लेकिन इस दौरान गोयल घर पर मौजूद नहीं थे। खबरों के मुताबिक आम आदमी पार्टी के नेता सुबह 11 बजे गोयल के 10 अशोक रोड स्थित घर पर पहुंचे।

इस दौरान आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि विजय गोयल बिजली बिल माफ किए जाने के खिलाफ हैं इसलिए जवा नहीं दिया। उन्होंने ये भी नहीं बताया कि अरविंद केजरीवाल के सामने भाजपा का दिल्ली में मुख्यमंत्री चेहरा कौन होगा। वहीं आप नेता दिलीप पांडे ने पूछा कि दिल्ली सरकार ने पानी बिल माफ किए, विजय गोयल इस फैसले के साथ हैं या नहीं।

वहीं भाजपा सांसद विजय गोयल ने ट्वीट कर आप सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा कि हैरानी की बात है कि केजरीवाल इतना घबरा गए हैं कि दिल्ली सरकार का काम छोड़कर मेरे घर पर सरकार धरना देकर बैठी है।

दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि ये देखकर बहुत दुख हुआ कि जो संजय सिंह समय लेकर खुद मिलने की बात कर रहे थे, दिल्ली में उनकी सरकार होने के बावजूद धोखे से सैंकड़ो लोग लेकर मेरे घर आ गए। क्या झगड़ा करने के लिए आए हैं। केजरीवाल खुद क्यों नही आते। कभी दिलीप पांडे, कभी संजय सिंह को भेज रहे हैं।



एक अन्य ट्वीट में उन्होंने बताया कि मैं भाजपा प्रदेश कार्यालय में बैठक में हूँ। मेरे घरवाले बता रहें है कि केजरीवाल सरकार के संजय सिंह यहां नारेबाजी व प्रदर्शन कर रहे हैं। अरे प्रदर्शन ही करना था तो बता देते। उसके लिए समय लेने का नाटक करने के क्या जरूरत थी।

विजय गोयल ने आगे लिखा कि जब ये आम आदमी पार्टी के लोग मेरे घर पर धरना देकर समय खराब कर रहें हैं। तब मैं सदर बाजार के भीड़ भाड़ वाले इलाके में केजरीवाल सरकार को एक्सपोज कर रहा हूँ। मेरी मांग है जिन लोगो ने ईमानदारी से पानी के बिल भरे हैं उन के पैसे भी वापस किए जाएं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News