दिल्ली विश्वविद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित करेगा ABVP और DUSU
अकादमिक और विभिन्न रचनात्मक क्षेत्रों प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रसंघ और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए 13 अगस्त को नॉर्थ कैंपस में 'स्वयंसिद्धा' कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।;
अकादमिक और विभिन्न रचनात्मक क्षेत्रों प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रसंघ और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए 13 अगस्त को नॉर्थ कैंपस में 'स्वयंसिद्धा' कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
'स्वयंसिद्धा' कार्यक्रम में एक्स्ट्रा कर्कुलर एक्टिविटीज, राष्ट्रीय सेवा योजना, नेशनल कैडेट कोर, खेल तथा अकादमिक आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम के तहत फेस पेंटिंग, सोलो डांस, ग्रुप डांस, रंगोली मेकिंग, सिंगिंग और फैशन शो जैसी प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी। इसमें जो विजेता होंगे उन्हें 62,500 रूपये की धनराशि पुरस्कार के रूप में दी जाएगी।
स्वयंसिद्धा कार्यक्रम की आयोजन समिति की संयोजिका महामेधा नागर ने जानकारी दी कि दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्राएं dususch@gmail.com पर या +91 88822 22788 पर सम्पर्क करके रजिस्ट्रेशन कर सकती हैं।
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ की सह-सचिव ज्योति चौधरी ने कहा कि स्वयंसिद्धा कार्यक्रम के माध्यम से दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ छात्राओं को प्रोत्साहित करेगा जिससे वो हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा सकें।
उन्होंने आगे कहा कि हम मानते हैं कि छात्राएं स्वयं में सक्षम है और इसी के ही अनुरूप ही कार्यक्रम की थीम है। इस कार्यक्रम में लगभग हजार छात्राएं सहभागिता करेंगी।
बता दें कि साल 2015 से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद स्वयंसिद्धा कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी रहीं छात्राओं को प्रोत्साहित करना है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App