Arun Jaitley Health: अभी भी लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर अरुण जेटली, अब तक ये मंत्री और नेता मिलने पहुंचे
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली अभी भी हालत नाजुक बताई आ जा रही है। दिल्ली के एम्स में भर्ती जेटली को बीते रविवार से लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है।;
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली अभी भी हालत नाजुक बताई आ जा रही है। दिल्ली के एम्स में भर्ती जेटली को बीते रविवार से लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है।
जेटली की हेल्थ रिपोर्ट को जारी करते हुए डॉक्टरों की टीम ने कहा कि अभी उन्हें लाइफ स्पोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। एम्स में डॉक्टरों की एक टीम उनकी स्थिति की निगरानी लगातार कर रही है।
बीती 9 अगस्त को उन्हें एम्स में भर्ती किया गया था। 66 साल के जेटली को तबियत खराब होने और बेचैनी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें अस्पताल के कार्डियो-न्यूरो-सेंटर में में रखा गया गया है।
उनके भर्ती होने के बाद पीएम मोदी और अमित शाह से लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन भी पहुंच चुके हैं। बीते रविवार को राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी जितेंद्र सिंह, अरविंद केजरीवाल उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए एम्स पहुंचे।
इससे पहले पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने एम्स का दौरा किया था। जब उन्हें एम्स में भर्ती किया गया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App