Delhi Election 2020: आज केजरीवाल भरेंगे नामांकन, प्रचार में जुटे बेटा-बेटी और पत्नी

Delhi Election 2020 : अरविंद केजरीवाल को फिर से सीएम के पद पर देखने के लिए उनका परिवार कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। बीते शनिवार को पहली बार सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी बेटा और बेटी चुनाव प्रचार करते हुए नजर आए।;

Update: 2020-01-20 05:22 GMT

Delhi Election 2020: दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए 8 फरवरी 2020 को चुनाव होने हैं। चुनाव के नतीजे 11 फरवरी को आएंगे। इसके साथ शहर में आचार संहिता लागू हो गई है। ऐसे में सभी रजनीतिक पार्टियां प्रचार करने में जुटी हुई हैं। अरविंद केजरीवाल को फिर से सीएम के पद पर देखने के लिए उनका परिवार कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। बीते शनिवार को पहली बार सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी बेटा और बेटी चुनाव प्रचार करते हुए नजर आए।

दिल्ली के सीएम केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल ने आईआईटी से पढ़ाई की है। हर्षिता एक बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब करती हैं। बेटा पुलकित आईआईटी के छात्र हैं। पत्नी सुनीता केजरीवाल आईआरएस अधिकारी हैं। लेकिन नौकरी से उन्होंने वीआरएस ले लिया है।

केजरीवाल के पत्नी, बेटा और बेटी ने डोर टू डोर कैंपेनिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। केजरीवाल की बेटी हर्षिता ने अपने ऑफिस से कुछ महीने पहले से ही छुट्टी ली हुई है। वे अपने पापा के विधानसभा क्षेत्र में घूम-घूमकर केजरीवाल सरकार का रिपोर्ट कार्ड बांटकर चुनाव में आप पार्टी को चुनाव देने की अपील करती हुई नजर आईं। बेटे पुलकित भी इन दोनों को ज्वाइन कर चुके हैं और तीनों मिलकर प्रचार कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार यानि आज अपना नामांकन भरेंगे। इससे पहले रविवार को उन्होंने केजरीवाल गारंटी कार्ड जारी किया था। हर्षिता बीते कुछ महीने से कई कालोनियों में प्रतिदिन दो नुक्कड़ सभाओं के जरिये लोगों से सरकार के कामकाज का फीडबैक लेती हुई नजर आ रही हैं।

सीएम के परिवार कचुनाव प्रचार में कोई बड़ा तामझाम नहीं है। वह कॉलनियों के अंदर बने छोटे-छोटे पार्क में लोगों के छोटे-छोटे समूह को संबोधित करते हैं। दूसरे दलों पर आरोप ना लगाते हुए वे केजरीवाल सरकार की उपलब्धियां गिनाने पर ज्यादा जोर देते हैं।  

Tags:    

Similar News