आतिशी ने गौतम गंभीर पर आचार संहिता का उल्लंघन करने का लगाया आरोप, रिटर्निंग ऑफिसर से की शिकायत

दिल्ली पूर्वी से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी आतिशी ने रिटर्निंग ऑफिसर (Returning Officer) से शिकायत की है।;

Update: 2019-04-28 12:33 GMT

दिल्ली पूर्वी से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी आतिशी ने रिटर्निंग ऑफिसर (Returning Officer) से शिकायत की। उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा के दिल्ली पू्र्वी से प्रत्याशी गौतम गंभीर ने बिना चुनाव आयोग के अनुमति के 28 अप्रैल को रैली निकाली। यह आदर्श आचार संहिता का सीधा-सीधा उल्लंघन है। उन्होंने चुनाव आयोग को एक पत्र लिखकर यह शिकायत की है। 

इससे पहले भी आतिशी ने गंभीर पर दो मतदाता पहचान पत्र रखने के मामले में आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि चुनाव आयोग से कोई जानकारी छुपाना भी दंडनीय अपराध है। इस अपराध में एक साल तक की जेल भी हो सकती है। आतिशी के मुताबिक, गौतम गंभीर के नाम पर एक राजेंद्र नगर तो दूसरे करोल बाग की वोटर आइडी था।

वहीं रिटर्निंग ऑफिसर ने गौतम गंभीर का पक्ष जानने के बाद आतिशी के आपत्ति को खारिज करते हुए नामांकन स्वीकार कर लिया था।

बता दें कि पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर दिल्ली में भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। पूर्वी दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार गौतम गंभीर के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने आतिशी को चुनाव मैदान में उतारा है, तो कांग्रेस पार्टी से अरविंदर सिंह लवली टक्कर दे रहे हैं। दिल्ली में 12 मई को मतदाना होगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News