भाजपा CAA पर करेगी 250 से ज्यादा प्रेस कॉन्फ्रेंस, घर घर जाकर समझाएगी कानून का मतलब

भाजपा नेता भूपेंद्र यादव ने शनिवार को कहा है कि हमारी पार्टी ने फैसला किया है कि आने वाले 10 दिनों में हम एक विशेष अभियान शुरू करेंगे।;

Update: 2019-12-21 12:20 GMT

दिल्ली में भाजपा नेता भूपेंद्र यादव ने शनिवार को कहा है कि हमारी पार्टी ने फैसला किया है कि आने वाले 10 दिनों में हम एक विशेष अभियान शुरू करेंगे। इसके तहत हम नागरिकता संशोधन अधिनियम के लिए 3 करोड़ से अधिक परिवारों से संपर्क करेंगे। हम 250 से अधिक स्थानों पर इस अधिनियम के समर्थन में प्रेस वार्ता करेंगे।

विपक्ष नागरिक कानून को लेकर केंद्र पर हमलावर है, तो वहीं बीजेपी का कहना है कि देश की सुरक्षा के लिए यह कानून गलत नहीं है। पार्टी का यह भी मानना है कि कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष इस कानून को लेकर लोगों में गलतफहमी फैला रहा है। 

भारतीय जनता पार्टी नागरिकता कानून को लेकर लोगों के पास जाएगी और उन्हें इसके संबंध में जागरूक करेगी। पार्टी को लगता है कि कानून देश हित में है और यह कानून किसी भी भारतीय मुस्लिम को नुकसान पहुंचाने के लिए नहीं है। लेकिन विपक्ष इस पर गंदी राजनीति कर रहा है। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News