दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के डर से विपक्ष हिंसा फैला रहा- केजरीवाल

केजरीवाल ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि लोगों को समझना चाहिए कि दंगों के पीछे कौन है और उन्हें इस बार सबक सिखाया जाना चाहिए, जिस तरह 2015 के विधानसभा चुनाव में किया गया।;

Update: 2019-12-18 17:08 GMT

आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को आरोप लगाया कि 'विपक्ष' आगामी विधानसभा चुनाव में हार के डर से राष्ट्रीय राजधानी में हिंसा फैला रहा है। दिल्ली में हिंसा तथा आगजनी की घटनाओं का उल्लेख करते हुए केजरीवाल ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि लोगों को समझना चाहिए कि दंगों के पीछे कौन है और उन्हें इस बार सबक सिखाया जाना चाहिए, जिस तरह 2015 के विधानसभा चुनाव में किया गया।

भाजपा की दिल्ली इकाई जामिया मिल्लिया इस्लामिया और सीलमपुर में हिंसा और आगजनी की घटनाओं के लिए आम आदमी पार्टी तथा उसके नेताओं को जिम्मेदार ठहरा रही है। भाजपा ने उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया तथा आप विधायक अमानतुल्ला खान पर लोगों को भड़काने का आरोप लगाया।

केजरीवाल ने कहा कि आप के 65 से 70 सीटें जीतने की अटकलें चल रही हैं। जब साबित हो गया है कि आप दिल्ली चुनाव बड़े बहुमत से जीतने जा रही है तो विपक्ष बड़ी हार के डर से जानबूझकर हिंसा फैला रहा है। केजरीवाल ने कहा कि मुझे बताने की जरूरत नहीं है कि कौन दंगे कराने में सक्षम है।

उन्होंने दिल्ली के लोगों से अपील की कि वे ऐसी ताकतों को हराएं और शांति बनाए रखें।

आगजनी में पुलिस की भूमिका के आरोप वाले सिसोदिया के ट्वीट और शाहीन बाग इलाके में अमानतुल्ला खान के कथित भड़काऊ भाषण पर पूछे गये सवालों का सीधा जवाब नहीं देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आरोप लगा रहा विपक्ष जानता है कि हिंसा और आगजनी कौन फैला रहा है। जाहिर है कि आप को इससे कोई फायदा नहीं होने वाला बल्कि इससे तो नुकसान ही होगा। विपक्ष को उम्मीद है कि उसे इससे फायदा होगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News