कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष चोपड़ा ने केजरीवाल सरकार पर अवैध वसूली करने का लगाया आरोप
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने केजरीवाल सरकार व भाजपा नीत तीनों निगमों पर आरोप लगाया है कि प्रदूषण के नाम पर आतंक फैलाकर अवैध उगाही की जा रही है।;
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने केजरीवाल सरकार व भाजपा नीत तीनों निगमों पर आरोप लगाया है कि प्रदूषण के नाम पर आतंक फैलाकर अवैध उगाही की जा रही है। आप सरकार व भाजपा की निगमें अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए असफलता का ठीकरा आम जनता पर फोड़ रहे है।
चोपड़ा ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में दिल्ली के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों के उद्यमियों और मजदूरों ने मिलकर शिकायत दर्ज कराई है। इन लोगों का कहना है कि प्रदूषण के नाम संस्थानों को सील करने के नाम पर अवैध उगाही कर रहे है। नहीं देने पर प्रदूषण फैलाने का कारण बताकर मोटे मोटे चालान काटे जा रहे है।
चोपड़ा ने कहा कि कांगेस प्रदूषण फैलाने वाले संस्थानों के समर्थन में कतई नहीं है। लेकिन इसकी आड में अवैध उगाही करने का विरोध पार्टी जमकर करेगी। इस समय बवाना, मुंडका, हस्तसाल, नंगली, मायापुरी व अन्य औद्योगिक क्षेत्रों में प्रदूषण न फैलाने वाली इकाइयों में जबरन अधिकारी घुस रहे है और फैक्ट्री मालिकों और मजदूरों को आतंकित करके उनसे घूस वसूल रहे है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश कार्यालय में बड़ी संख्या में लोगों ने मुलाकात की है और इस आश्य की शिकायत भी दर्ज कराई है। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में पहले से ही बेरोजगारी की समस्या है और गैर कानूनी तरीके से गैर प्रदूषित औद्योगिक इकाइयों के खिलाफ कार्यवाही से दिल्ली में बेरोजगारी बढ़ेगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App