दिल्ली चुनाव : कांग्रेस का बड़ा ऐलान, सत्ता में आए तो बुजुर्गों को 5 हजार रुपये देंगे पेंशन
सुभाष चोपड़ा ने आरोप लगाया है केजरीवाल सरकार ने एक याचिका में दिल्ली हाई कोर्ट में कहा था कि वह परियोजना लक्ष्यों को पूरा नहीं कर सकी है।;
भाजपा और केजरीवाल सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ मॉडल टाउन विधानसभा में कांग्रेस की 'हल्ला बोल रैली' को प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बड़ा ऐलान किया है।
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने हल्ला बोल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस का वादा है दिल्ली की जनता से की हमारी सरकार दिल्ली में बुजुर्गों, विकलांगों व विधवाओं को दी जाने वाली मासिक पेंशन की राशि जो कि शीला जी के समय में भी 200 रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपये की गई थी, अब बढ़ती हुई महंगाई को देखते हुए, उसे 5000 रुपये महीना करेगी। कहो दिल से कांग्रेस फिर से..
कांग्रेस का वादा है दिल्ली की जनता से की हमारी सरकार दिल्ली में बुजुर्गों,विकलांगों व विधवाओं को दी जाने वाली मासिक पेंशन की राशि जो कि शीला जी के समय में भी 200/- से बढ़ाकर 2500/- की गई थी, अब बढ़ती हुई महंगाई को देखते हुए, उसे 5000 रुपये महीना करेगी।#कहो_दिल_से_काँग्रेस_फिरसे pic.twitter.com/TpXU15N7yj
— Subhash Chopra (@SChopraINC) December 29, 2019
केजरीवाल सरकार पर लगाया आरोप
मिली जानकारी के अनुसार सुभाष चोपड़ा ने आरोप लगाया कि बजट में प्रावधान के बावजूद, 1,45,416 लोगों को उनकी मासिक पेंशन नहीं दी गई है। दिल्ली के सीए अरविंद केजरीवाल ने 28 दिसंबर को वजीरपुर में 4 मंजिला वृद्धाश्रम का उद्घाटन करते हुए कहा था कि यह सिर्फ आप सरकार है जो बुजुर्गों का सम्मान करती है।
केजरीवाल दिल्ली के जनता को कर रहे हैं गुमराह
सुभाष चोपड़ा ने आरोप लगाया है केजरीवाल सरकार ने एक याचिका में दिल्ली हाई कोर्ट में कहा था कि वह परियोजना लक्ष्यों को पूरा नहीं कर सकी है। चोपड़ा ने यह भी कहा कि केजरीवाल केवल वादों को पूरा करने के बजाए दिल्ली की जनता को गुमराह कर रहे हैं।
भाजपा और केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा
सुभाष चोपड़ा के अलावा दिल्ली कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता मुकेश शर्मा ने भी भाजपा और केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा। मुकेश शर्मा ने कहा कि आने वाले दिनों में भाजपा और आप के दोहरे मानदंडों, झूठ और विफलताओं का पर्दाफाश करने के लिए सभी 70 विधानसभाओं में बैठकों और रैलियों का आयोजन किया जाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App