अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठीं स्वाति मालीवाल बोलीं- महिला सुरक्षा पर केंद्र से नहीं मिली कोई प्रतिक्रिया

स्वाति मालीवाल ने पीएम मोदी को लिखा कि आज, हमारी सैकड़ों बेटियों और बहनों की ज़िंदगी हर रोज बर्बाद हो रही है। मैं खुद अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हूं।;

Update: 2019-12-14 09:40 GMT

दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की प्रमुख स्वाति मालीवाल बलात्कार के दोषियों को जल्द सजा की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हैं। इसी क्रम में स्वाति मालीवाल ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा।

स्वाति मालीवाल ने पीएम मोदी को लिखा कि आज, हमारी सैकड़ों बेटियों और बहनों की ज़िंदगी हर रोज बर्बाद हो रही है। मैं खुद अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हूं और बलात्कार के दोषियों के की सजा के लिए एक तय ढांचे की मांग रही हूं। 

स्वाति मालीवाल ने पत्र में आगे लिखा कि आज मेरी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल का 12वां दिन है। मैंने पहले ही पत्र लिखा और तत्काल कार्रवाई की मांग की। मुझे यह जानकर गहरा दुख हुआ कि देशभर में इस भयावह स्थिति और मांगों के बावजूद, इन अपीलों पर आपकी पीएम मोदी की तरफ से शायद ही कोई प्रतिक्रिया आई है।

गौरतलब है कि दिल्ली में महिलाओं के साथ अपराध करने वालों को 6 महीने के भीतर सजा देने के लिए अपनी मांग पर बैठीं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के अनशन का आज 12वां दिन है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News