मानहानि मामलाः दिल्ली की राउस एवेन्यू कोर्ट ने CM केजरीवाल को जारी किया समन
दिल्ली की राउस एवेन्यू कोर्ट ने मानहानि के एक मामले में सात अगस्त से पहले पेश होने का आदेश दिया है। बता दें कि भाजपा के नेताओं ने उन पर ट्वीट के जरिए मानहानि का आरोप लगाया है। इससे पहले इस मामले में 25 जुलाई को सुनवाई हुई थी।;
मानहानि के एक मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की राउस एवेन्यू कोर्ट से समन मिला है। कोर्ट ने उन्हें सात अगस्त से पहले पेश होने का आदेश दिया है। बता दें कि भाजपा के नेताओं ने उन पर ट्वीट के जरिए मानहानि का आरोप लगाया है। इससे पहले इस मामले में 25 जुलाई को सुनवाई हुई थी।
Delhi's Rouse Avenue Court summons Delhi CM Arvind Kejriwal, to appear before it on August 7, in a defamation case against him for allegedly posting a defamatory tweet against BJP leaders. (file pic) pic.twitter.com/EgHak3gxL4
— ANI (@ANI) August 1, 2019
गौरतलब है कि बीते 16 जुलाई को कोर्ट ने मुख्यमंत्री केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को मानहानि के दो अन्य मामलों में जमानत दे दी थी। इनके खिलाफ भाजपा नेता राजीव बब्बर और विजेंद्र गुप्ता ने मानहानि का मामला दर्ज कराया था।
कोर्ट ने दस-दस हजार के निजी मुचलके पर जमानत दी थी। अब विजेंद्र गुप्ता की ओर से दायर मानहानि के मामले में कोर्ट ने सुनवाई करते हुए सीएम केजरीवाल को सात अगस्त तक कोर्ट में पेश होने को कहा है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App