दिल्ली चुनाव : बीजेपी संजय सिंह के जरिए पूर्वांचली वोटरों को रिझाने में जुटी, अन्य दल भी बना रहे प्लान

पूर्वांचल संघर्ष समिति के तत्वाधान में 12 जनवरी को विकास नगर के गोमती गार्डन में आयोजित नव वर्ष मंगल मिलन और मकर संक्रांति पर्व पर पूर्वांचली समाज को संजय सिंह ने एकजुट करने के लिए एक बड़े सभा का आयोजन किया।;

Update: 2020-01-12 13:37 GMT

दिल्ली विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद राजनीतिक दलों के नेताओं ने वोटरों को लुभाने के लिए कोशिशें शुरू कर दी हैं। भारतीय जनता पार्टी ने संजय सिंह के जरिए पूर्वांचली वोटरों को रिझाने की शुरुआत कर दी है।

बताया जाता है कि दिल्ली के कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां पूर्वांचल समाज के लोग अच्छी खासी तादाद में हैं। इसकी को ध्यान में रखते हुए बीजेपी ने योजनायें बानानी शुरू कर दी हैं। वहीं अन्य दल भी पूर्वांचली वोटरों को लामबंद करने के लिए अपने अपने तरीके से योजनायें बना रहे हैं।

इस समाज के लोग मुख्य तौर पर उत्तरी पश्चिमी, उत्तरी पूर्वी और दक्षिणी दिल्ली इलाकों में 40 प्रतिशत से ज्यादा हैं। ये लोग यहां पर अनधिकृत कालोनियों में रहते हैं। इसी के तोड़ के लिए शीतकालीन शत्र में बीजेपी अनधिकृत कालोनियों को अधिकृत करने के लिए अध्यादेश लायी थी। वहीं केजरीवाल जी के प्रचार में भी अनधिकृत कालोनियों का जिक्र होता रहा है।

पूर्वांचल संघर्ष समिति के तत्वाधान में 12 जनवरी (रविवार) को विकास नगर के गोमती गार्डन में आयोजित नव वर्ष मंगल मिलन और मकर संक्रांति पर्व पर पूर्वांचली समाज को संजय सिंह ने एकजुट करने के लिए एक बड़े सभा का आयोजन किया। हालंकि यह सभा हर साल होती रही है लेकिन इस बार इस सभा के माध्यम से बीजेपी कई बड़े राजनितिक संदेश दिए गए। जिसके केंद्र विंदु में पूर्वांचल के दिग्गज भाजपाई नेता संजय सिंह रहे हैं।

विकासपुरी विधानसभा के सभी धर्मों और जातियों के लोग एकत्रित हुए

गौरतलब है कि इस कार्यक्रम में विकासपुरी, नांगलोई, जनकपुरी, नजफगढ़, मटियाला, द्वारका और उत्तम नगर विधानसभाओं के पूर्वांचली समाज के ज्यादातर लोग व विकासपुरी विधानसभा के सभी धर्मों और जातियों के लोग एकत्रित हुए।

कार्यक्रम में जुटे पूर्वांचली समाज के कई नेताओं ने माना कि संजय सिंह दिल्ली में अर्से से सामाजिक सेवा में सक्रिय रहे हैं और बीते सात सालों से भारतीय जनता पार्टी से जुड़कर पार्टी को मजबूती प्रदान कर रहे हैं। संजय सिंह के भाजपा में आने के बाद से ही पार्टी का पूर्वांचल‌ियों के बीच जनाधार काफी बढ़ा है।

संजय सिंह ने मकर संक्रांति और नव वर्ष मिलन उत्सव का आयोजन किया

यही वजह रही विकासपुरी विधानसभा के दिग्गज नेता संजय सिंह ने मकर संक्रांति और नव वर्ष मिलन उत्सव का आयोजन किया तो विकासपुरी के लोग ही नहीं बल्कि दूसरी विधानसभाओं के लोग भी उमड़ कर आए।

इस अवसर पर 50, 000 से ज्यादा लोगों की भीड़ सभास्थल पर जुटाकर संजय सिंह ने साबित कर दिया कि दिल्ली बीजेपी के जनप्रिय नेताओं में से एक हैं। इस मीटिंग में आयोजन में बीजेपी के ही नहीं बल्कि सामाजिक संगठनों समेत अनेकों एन जी ओ संचालकों समेत ढेर सारे सामाजिक संगठनों के लोग एकत्रित हुए।

आम आदमी पार्टी को इस सीट से मिली थी हार

इस संदर्भ में महत्वपूर्ण बात ये है कि पिछले चुनाव में मात्र 19 दिन पूर्व टिकट मिलने के बाद भी उन्होंने अब तक विधानसभा में बीजेपी के द्वारा सबसे ज्यादा मत हासिल किया। यहां तक कि वे पूरी दिल्ली में बीजेपी उम्मीदवारों की छठे सबसे ज्यादा वोट पाने वाले उम्मीदवार बनें। हालांकि 2015 के आम आदमी पार्टी की लहर में वे विकासपुरी विधान सभा से 54,000 से ज्यादा मत हासिल करके भी चुनाव हार गए थे।

लेकिन इसके बाद भी वे लागातर विकासपुरी समेत पूर्वांचलियों के प्रभाव वाली सभी सात विधानसभाओं में एक मजबूत शख्‍सियत के तौर पर स्‍थापित हो चुके हैं। संजय सिंह विकासपुरी विधानसभा से निर्दल उम्मीदवार के रूप में लड़कर 11 से ज्यादा मत प्राप्त कर चुके हैं।

कार्यक्रम में ये नेता रहे शामिल

इस कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष सतेन्द्र सिंह, पूर्व निगम पार्षद विजय सोलंकी, निगम पार्षद विजय गौर, पूर्व निगम पार्षद करमवीर शेखर, सुनील जिंदल, अमिता रश्मि और भारतीय जनता पार्टी के छह मंडलों के अध्यक्ष राधेश्याम चौहान, बबलू पंडित, अमरेन्द्र सिंह, रवि बत्रा, रविंदर फोगाट, गौरीशंकर भारद्वाज आदि भी शामिल हुए। इस कार्यक्रम के आयोजन में युवा पूर्वांचल विकास समिति के अध्यक्ष वासुदेव और संरक्षक धीरज प्रधान का अहम योगदान रहा। इस महत्वपूर्ण आयोजन के मुख्य अतिथि दिग्गज भाजपा नेता और विकासपुरी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी संजय सिंह रहे।

Tags:    

Similar News