AAP ने की अलका की विधानसभा सदस्यता रद्द करने की मांग, दिल्ली विस सचिवालय ने भेजा नोटिस
आम आदमी पार्टी बागी विधायक अलका लांबा की विधासभा सदस्यता रद्द कराने में जुट गई है। बुधवार को विधायक पद से अयोग्य घोषित करने की आप विधायक सौरभ भारद्वाज की याचिका पर दिल्ली विधानसभा सचिवालय की ओर से अलका लांबा को नोटिस मिला है।;
आम आदमी पार्टी बागी विधायक अलका लांबा की विधासभा सदस्यता रद्द कराने में जुट गई है। बुधवार को विधायक पद से अयोग्य घोषित करने की आप विधायक सौरभ भारद्वाज की याचिका पर दिल्ली विधानसभा सचिवालय की ओर से अलका लांबा को नोटिस मिला है।
पार्टी बदलने पर विधायक पद से अयोग्य घोषित करने की @Saurabh_MLAgk की याचिका पर @LambaAlka को दिल्ली विधानसभा सचिवालय से मिला नोटिस| pic.twitter.com/wiS2iM9UyA
— Anurag Dhanda (@anuragdhanda) September 11, 2019
इससे पहले आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा था कि कांग्रेस जॉइन करने के बाद अलका लांबा को नैतिक आधार पर विधायक पद से इस्तीफा दे देना चाहिए था और पार्टी ने कई दिनों तक उनके इस्तीफे का इंतजार किया।
भारद्वाज ने कहा कि चूंकि अलका लांबा ने वाधनासभा की सदस्यता से इस्तीफा नहीं दिया है और इसलिए पार्टी अब उन्हें अयोग्य घोषित करने के लिए याचिका दाखिल करेगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App