लोगों का न्याय प्रणाली पर से विश्वास उठ जाना चिंता का विषय- केजरीवाल

सीएम केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि लोग हैदराबाद की पशु-चिकित्सक के सामूहिक बलात्कार और हत्या के आरोपियों के मुठभेड़ में मारे जाने की खुशी मना रहे हैं, लेकिन न्याय प्रणाली पर से लोगों का विश्वास उठ जाना भी एक चिंता का विषय है।;

Update: 2019-12-06 18:33 GMT

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि लोग हैदराबाद की पशु-चिकित्सक के सामूहिक बलात्कार और हत्या के आरोपियों के मुठभेड़ में मारे जाने की खुशी मना रहे हैं, लेकिन न्याय प्रणाली पर से लोगों का विश्वास उठ जाना भी एक चिंता का विषय है।

गौरतलब है कि मामले में गिरफ्तार किए गए चार आरोपियों के शुक्रवार तड़के पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए। केजरीवाल ने पत्रकारों से कहा कि हाल ही में सामने आए बलात्कार के मामलों से लोगों में गुस्सा है, चाहे वह उन्नाव हो या हैदराबाद...इसलिए लोग मुठभेड़ से खुश हैं।

उन्होंने कहा कि लेकिन यह चिंता का विषय भी है, जिस तरह से लोगों का अपनी अपराधिक न्याय प्रणाली से विश्वास उठ गया है। सभी सरकारों को मिलकर कदम उठाना होगा कि कैसे अपराधिक न्याय प्रणाली को मजबूत किया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार और एजेंसियों को एकसाथ बैठने और अपराधिक न्याय प्रणाली को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा करने की जरूरत है। निर्भया 2015 सामूहिक बलात्कार मामले के दोषियों के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं भी दुखी हूं कि सात साल गुजर गए हैं... हमने 24 घंटे के अंदर दया याचिका खारिज कर दी थी।

मैं उम्मीद करता हूं कि राष्ट्रपति भी याचिका जल्द खारिज कर देंगे और दोषियों को फांसी दी जाएगी। गौरतलब है कि 23 वर्षीय छात्रा निर्भया के साथ दिसम्बर 2012 में सामूहिक बलात्कार किया गया था और कुछ दिन इलाज के बाद उसने दम तोड़ दिया था। मामले के एक दोषी विनय शर्मा ने राष्ट्रपति के समक्ष दया याचिका दायर कर रखी है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News