Delhi Election 2020 : आम आदमी पार्टी ने जारी किया अपना 'गारंटी कार्ड', इन 10 कामों की गांरटी दी

Delhi Election 2020 : दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) ने आगामी राज्य विधानसभा चुनावों से पहले अपना गारंटी कार्ड कर दिया है।;

Update: 2020-01-19 08:48 GMT

Delhi Election 2020 : आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने राज्य विधानसभा चुनावों से पहले आज 'केजरीवाल का गारंटी कार्ड' लॉन्च कर दिया है। इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आने वाले 5 वर्षों में हम हर घर में 24 घंटे पीने के पानी की सप्लाई देंगे और छात्रों को मुफ्त बस सेवा भी दी जाएगी। 

इस मौके पर सीएम केजरीवाल ने कहा कि मैं दिल्ली की जनता को उनके मुख्यमंत्री होने के नाते 10 कामों की गारंटी दे रहा हूं। ये 10 काम ऐसे हैं जो हर किसी की ज़िंदगी को प्रभावित करती हैं।

केजरीवाल की 10 गारंटी



8 फरवरी को होगा मतदान

बता दें कि आठ फरवरी 2020 को दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। वहीं वोटों की गिनती 11 फरवरी को होगी। हालांकि, एग्जिट पोल से मालूम हो जाएगी की दिल्ली में इस बार किस पार्टी की सरकार बन रही है। लेकिन 11 फरवरी को साफ हो जाएगा की दिल्ली का ताज किसके सिर पर सजेगा। चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद राजनीतिक दलों के नेताओं ने वोटरों को लुभाने का कार्य शुरू कर दिया है। सभी राजनीतिक दलों के नेता चुनाव में जीत हासिल करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं।

 


Tags:    

Similar News