Delhi Election 2020: घोंडा में अमित शाह ने किया रोड शो, गद्दारों को गोली मारने के लगे नारे

Delhi Election 2020: दिल्ली के घोंडा विधानसभा क्षेत्र में गृह मंत्री अमित शाह ने रोड शो किया। इस दौरान देश के गद्दारों को गोली मारो और हम देकर रहेंगे आजादी जैसे नारे लगे।;

Update: 2020-01-26 13:06 GMT

Delhi Election 2020: दिल्ली के घोंडा विधानसभा क्षेत्र में गृह मंत्री अमित शाह ने रोड शो किया। इस दौरान लोगों से हाथ जोड़कर अपने प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने की अपील की।

वहीं रोड शो में बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी समेत तमाम पार्टी उम्मीदवार मौजूद थे। रोड शो में बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून का लोग बिना मतलब का विरोध कर रहे है। जबकि घोंडा के लोग सीएए के सर्मथन में सड़कों पर खड़े हैं।

जानकारी के मुताबिक रोड शो के दौरान देश के गद्दारों को गोली मारो और हम देकर रहेंगे आजादी जैसे नारे लगे, जिसपर मनोज तिवारी ने कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि बीजेपी इस तरह के नारे पर कभी समर्थन नहीं करती है।

मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी पानी, यमुना की सफाई के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है। हालांकि अगर कोई शाहीन बाग बनाने का प्रयास करेगा तो उसका जवाब CAA से दिया जाएगा। आपको बता दें कि बीजेपी ने घोंडा से अजय महावत को चुनावी मैदान में उतारा है, जिसके लिए रविवार को अमित शाह रोड शो कर लोगों से वोट करने की अपील जाहिर की है।

Tags:    

Similar News