Watch Video: अरविंद केजरीवाल के रोड शो में लगे नारे, मोदी जी तुम लट्ठ बजाओ हम तुम्हारे साथ हैं

Delhi Election 2020 : दिल्ली चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरवाल के रोड शो में बीजेपी के समर्थन में नारे लगे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।;

Update: 2020-02-01 13:15 GMT

Delhi Election 2020 : दिल्ली विधान सभा चुनाव को अब कुछ ही दिन बचे हैं ऐसे में आप पार्टी, बीजेपी, कांग्रेस सभी ने चुनाव प्रचार की रफ्तार को बढ़ा दिया है। आम आदमी पार्टी के संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रोजाना कई रैलियों में शामिल हो रहे हैं और इन रैलियों में उनके समर्थक पार्टी के पक्ष में नारे भी लगाते हैं> लेकिन दिल्ली में ऐसा वीडियो सामने आया जिसमे अरविंद केजरीवाल के रोड शो में प्रधानमंत्री मोदी के समर्थन में नारे लगे।

ट्वीटर पर अविरल नाम के शख्स ने एक वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो अरविंद केजरवाल के रोड शो का है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि अरविंद केजरवाल गाड़ी में सवार होकर जा रहे हैं तभी वहां मौजूद लोगों में नारे लगने लगे, मोदी जी तुम लठ बजाओ हम तुम्हारे साथ है। 

दिल्ली में 8 फरवरी को चुनाव होना है जिसके लिए सभी पार्टियों ने अपने चुनाव प्रचार को तेज कर दिया है। 8 फरवरी को चुनाव और इसके परिणाम 11 फरवरी को घोषित होंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस बार जीत को लेकर आश्वस्त दिखाई दे रहे हैं वहीं बीजेपी का मामना है कि इस बार दिल्ली में बीजेपी का सूखा खत्म होगा और लगभग 20 साल बाद एक बार फिर दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनेगी। 

Tags:    

Similar News