CAA: शाहीन बाग में महिला प्रदर्शनकारियों को सड़क से हटाने के लिए शुरु हुआ प्रदर्शन, चुनाव आयोग ने लिया जायजा
दिल्ली में विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर शाहीन बाग का जायजा लिया।;
CAA: शाहीन बाग में आज सड़क खाली करने के नाम पर प्रदर्शन शुरु हो गए। आज कुछ लोगों ने उन महिलाओं के खिलाफ प्रदर्शन शुरु कर दिया जो कई दिनों से सीएए के खिलाफ शाहीन बाग में धरने पर बैठी हैं। बता दें कि कई दिनों से चल रहे इस प्रदर्शन के कारण लोगों को फजीहत झेलनी पड़ रही है। शाहीन बाग से नोएडा जाने वाला रास्ता बंद होने के कारण आवाजाही पर असर पड़ रहा। इससे गुस्साए लोगों ने आज भारी संख्या में पहुंच कर उन महिलाओं को हटाने और रास्ता खुलवाने के लिए प्रदर्शन शुरु कर दिया।
Delhi: People hold protest against the women sit-in protest against #CitizenshipAmendmentAct in Shaheen Bagh area. pic.twitter.com/lrsc55GTAL
— ANI (@ANI) February 2, 2020
मौके पर चुनाव आयोग के अधिकारियों ने भी पहुंच कर शाहीन बाग का जायजा लिया। बता दें कि डीसीपी चिन्मय विश्वास भी स्पॉट पर मौजूद रहे जहां पर लोग उन महिलाओं प्रदर्शनकारियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे।