Delhi Election 2020: दिल्ली में इस बार सबसे ज्यादा नामांकन पत्र भरे गए

Delhi Election: नामांकन के आखिरी दिन 758 से भी ज्यादा नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं। वहीं सीएम अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।;

Update: 2020-01-22 05:12 GMT

Delhi Election 2020 : दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए 8 फरवरी को चुनाव होने हैं। वहीं नामांकन के आखिरी दिन 758 से भी ज्यादा नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं। वहीं सीएम अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी पार्टी से उम्मीदवार सुनील यादव और कांग्रेस के उम्मीदवार रोमेश सब्बरवाल ने अपना नामाकंन दाखिल कराया है।

मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात करीब 10 बजे तक मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर लगभग 1500 नामांकन पत्र अपलोड हो चुके थे। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख भी निकल चुकी है।

फिलहाल अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि कितने उम्मीदवारों ने नामांकन किया है। अभी फाइनल रिपोर्ट का इंतजार है। इस बार सबसे ज्यादा नामांकन पत्र नई दिल्ली सीट से भरे गए हैं। जहां करीब 87 नामांकन पत्र भरे गए हैं।

8 फरवरी को मतदान

दिल्ली विधानसभा चुनाव के मतदान 8 फरवरी को होने हैं। चुनाव के नतीजे 11 फरवरी को आएगे। चुनावों को मद्देनजर रखते हुए सभी राजनीति पार्टी जोर शोर से प्रचार करने में लगी हुई हैं। इसी बीच केजरीवाल का परिवार भी केजरीवाल को सीएम के सीट पर फिर से देखने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहा है।  

Tags:    

Similar News