Delhi Election 2020 : अमित शाह बोले टुकड़े टुकड़े गैंग की मदद करते हैं राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल को कहा झूठा
Delhi Election 2020 : दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर खूब बरसे। अमित शाह ने केजरीवाल पर दिल्ली में काम न करने और राहुल गांधी पर टुकड़े टुकड़े गेंग का साथ देने का आरोप लगाया।;
भारत के गृहमंत्री अमित शाह ने आज दिल्ली में रैली को सम्बोधित करते हुए विपक्षी पार्टियों को घेरा। अमित शाह ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को टुकड़े टुकड़े गैंग का मददगार बताया।
अमित शाह ने बीजेपी की ओर से दिल्ली में चुनावी बिगुल बजा दिया है। अमित शाह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर भी तीखे सवाल दागे। दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा के चुनाव होने हैं जिसके मद्देनजर सभी पार्टियां एक दूसरे पर जुबानी हमले कर रही है।
अमित शाह बोले केजरीवाल दिल्ली में काम नहीं करने देते
गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल घेरते हुए कहा आप (अरविन्द केजरीवाल) बेशक जनता से किए वादे भूल गए हो। लेकिन दिल्ली की जनता और बीजेपी पार्टी नहीं भूली है कि आपने सरकार में आने से पहले क्या वादे किए थे। अमित शाह ने कहा अरविन्द केजरीवाल दिल्ली में अन्ना हजारे के आंदोलन की वजह से आए हैं परन्तु अभी तक लोकपाल को लेकर कानून नहीं लाए और मोदी जी आपके लिए लाए थे। लेकिन अरविन्द केजरीवाल ने उसे लागू नहीं किया।
Union Home Minister Amit Shah, in Delhi: For 4.5 years Kejriwal ji kept saying that Modi ji didn't let him work so development work could not be done in Delhi. Now he says that he developed Delhi in 5 years so 'lage raho Kejriwal'. pic.twitter.com/NXmGiTYYAv
— ANI (@ANI) January 23, 2020
अमित शाह ने कहा अगर दिल्ली में झूठे वादों के आधार पर वोट हो तो केजरीवाल सबसे पहले नंबर पर आएंगे। अमित शाह ने आप पार्टी के स्लोगन पर सवाल उठाते हुए कहा कि आप साढ़े 4 साल तक कहते आए कि मोदी जी काम नहीं करने दे रहे और चुनाव के वक्त कह रहे हो 5 साल केजरीवाल ने काम किया है इसलिए वोट दो।
अमित शाह ने राहुल गांधी को भी घेरा
गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भी आड़े हाथों लिया। अमित शाह बोले जेएनयू में दिल्ली विरोधी नारे लागे, नारे लगे भारत के टुकड़े होंगे एक हजार" बीजेपी सरकार ने उन्हें जेल भेजा तो केजरीवाल, राहुल गांधी और उनके साथी कहते हैं कि उन्हें बोलने की आजादी है।
Union Home Minister Amit Shah, in Delhi: Rahul baba and company was ready, they had immediately objected & said that don't abrogate Article 370, there will be bloodshed. This is Modi govt, not a single bullet was fired & now Jammu and Kashmir has completely become a part of India pic.twitter.com/XvXn9FTKov
— ANI (@ANI) January 23, 2020
धारा 370 हटने से नहीं हुई हिंसा
अमित शाह ने इस मौके पर जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने का भी जिक्र किया। अमित शाह ने कहा 370 हटने का भी राहुल गांधी और उनके साथी विरोध कर रहे थे, कहते थे धारा 370 हटने के बाद घाटी में खून खराबा होगा, इसे मत हटाओ। अमित शाह बोले यह मोदी सरकार है जम्मू कश्मीर हमारा पूरी तरह भी हो गया और घाटी में एक भी गोली नहीं चली।