दिल्ली चुनाव 2020: भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने केजरीवाल सरकार पर लगाया गंभीर आरोप, 413 लोगों की ठंड से हुई मौत

विधानसभा चुनाव के बीच भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने केजरीवाल सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है।;

Update: 2020-01-15 06:25 GMT

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के दौरान लगातार आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी बीच आम आदमी पार्टी के बागी विधायक और वर्तमान में भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने केजरीवाल सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है।

भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने एक ट्वीट कर सीएम केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि बहुत दर्दनाक है। दिल्ली की सड़कों पर बीती 1 दिसंबर से लेकर 10 जनवरी तक ठंड से 413 लोगों की मौत हो जाती है। लेकिन सरकार की बात मीडिया तक नहीं पहुंचती है।  

आगे लिखा कि सिर्फ जनवरी के पहले 9 दिनों में ही 90 लोगों की मौत हो गई। एक बड़े चैनल के पास ये खबर हैं, रिपोर्टर एक एक जानकारी मीडिया चैनलों को दे रहे हैं। लेकिन विज्ञापन और पैसों के दबाव में खबर रोक दी गई हैं।

बता दें कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने 70 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। 8 फरवरी शुक्रवार को दिल्ली में मतदान होगा और 11 फरवरी को मतों की गिनती की जाएगी। 

Tags:    

Similar News