कई दिग्गजों सहित तीन दर्जन से अधिक आप उम्मीदवारों ने दाखिल किए नामांकन
आम आदमी पार्टी (आप) के कई दिग्गजों समेत तीन दर्जन से अधिक उम्मीदवारों ने शनिवार को अपने-अपने क्षेत्र के निर्वाचन कार्यालय में जाकर नामांकन दाखिल किया।;
आम आदमी पार्टी (आप) के कई दिग्गजों समेत तीन दर्जन से अधिक उम्मीदवारों ने शनिवार को अपने-अपने क्षेत्र के निर्वाचल कार्यालय में जाकर नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने वाले ढोल नगाड़ों के साथ भारी उत्साह के साथ नामांकन दाखिल करने लिए पहुंचे। नामांकन दाखिल करने से पहले रैलियों का भी आयोजन किया गया।
आप के स्टार उम्मीदवार डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के अलावा प्रदेश संयोजक गोपाल राय और मंत्री राजेंद्र पाल गौतम, इमरान हुसैन, स्पीकर राम निवास गोयल, डिप्टी स्पीकर राखी बिड़ला ने अपना नामांकन दाखिल किया।
इन लोगों समेत 37 आप उम्मीदवारों ने आज अपना नामांकन दाखिल किया है। इनके अलावा विधायक रहे ऋतुराज, सोमनाथ भारती, अनिल जारवाल, अजय दत्त, संजीव झा, विशेष रवि, महेंद्र यादव, भावना गौढ़, नितिन त्यागी, एस.के. बग्गा, गिरीश सोनी, जरनैल सिंह, शरद कुमार, भावना गौढ़, दिनेश मोहनिया, प्रवीण कुमार, सरिता सिंह आदि ने अपना नामांकन दाखिल किया।