लोकसभा चुनाव 2019: दिल्ली में मतदान के दिन सुबह 4 बजे से शुरू होगी मेट्रो

दिल्ली में 12 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के मतदान को लेकर दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) एक बयान जारी किया है। दिल्ली में मतदान के दिन सुबह 4 बजे से मेट्रो सेवा शुरू होगी।;

Update: 2019-05-10 02:56 GMT

दिल्ली में 12 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के मतदान को लेकर दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) एक बयान जारी किया है। दिल्ली में मतदान के दिन सुबह 4 बजे से मेट्रो सेवा शुरू होगी।

एएनआई के मुताबिक, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने यात्रियों की आसानी के लिए नई मेट्रो ट्रेन के समय की घोषणा की है। जो मतदान के दिन सुबह 4 बजे से शुरू हो जाएगी।

यह फैसला इसलिए लिया गया है कि ताकि लोगों को सही समय पर मतदान केंद्र अपनी ड्यूटी पर पहुंच सके। दिल्ली एनसीआर और उसके आसपास मेट्रो की सभी लाइनों पर सुबह 6 बजे के बजाय 4 बजे से स्टेशन को खोल दिया जाएगा। ताकि चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारी उस दिन सुविधा का लाभ उठा सकें।

बता दें कि 12 मई को छठे चरण का मतदान 7 राज्यों की 59 सीटों पर होने जा रहा है। जिसमें दिल्ली हरियाणा समेत 7 राज्य शामिल हैं। सभी सीटों के परिणाम 23 मई को आएंगे।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News