ये गैंग अमिताभ बच्चन की थ्रिलर फिल्में देखकर करता था चोरी, चढ़ा दिल्ली पुलिस के हत्थे
दिल्ली में एक ऐसे शातिर गैंग का पर्दाफाश हुआ है जो अपने हर वारदात से पहले क्राइम, थ्रिलर फिल्म देखते थे। इस गैंग का आका बॉलीवुड के बीग बी यानी अमिताभ बच्चन का बहुत बड़ा फैन है और वे उन्ही की अंदाज में हर शातिराने वारदात का अंजाम देता था। बदमाशों का गैंग अमिताभ बच्चन से इतना प्रभावित है कि वह अपने गैंग का नाम भी बच्चन गैंग रखा था।;
दिल्ली में एक ऐसे शातिर गैंग का पर्दाफाश हुआ है जो अपने हर वारदात से पहले क्राइम, थ्रिलर फिल्म देखते थे। इस गैंग का आका बॉलीवुड के बीग बी यानी अमिताभ बच्चन का बहुत बड़ा फैन है और वे उन्ही की अंदाज में हर शातिराने वारदात का अंजाम देता था। बदमाशों का गैंग अमिताभ बच्चन से इतना प्रभावित है कि वह अपने गैंग का नाम भी बच्चन गैंग रखा था। इस गैंग ने दिल्ली व उसके आस-पास के इलाकों में लोगों का जीना बेहाल कर दिया था। ये गैंग अभी तक सैकड़ों गाड़ियों की चोरी, छिनैती जैसे वारदात का अंजाम दे चुका है।
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने फिल्मी गैंग के सरगना को गिरफ्तार कर लिया है। गैंग के सरगना का नाम रोहित बताया जा रहा है। उसे बच्चन के नाम से भी दिल्ली में जाना जाता है। वह बेरोजगार युवकों को गांजे, भांग के नशे का लालच देकर लुभाता था बाद में थ्रिलर फिल्में दिखाकर चोरी की वारदात के लिए उकसाता था।
दिल्ली पुलिस के अनुसार ये फिल्मी गैंग बेहद शातिराने ढंग से किसी भी चोरी छिनैती की वारदात का अंजाम देते थे। ये गैंग पहले बाइक चोरी करते थे इसके बाद उसी बाइक से अन्य चोरी व छिनैती की घटना को अंजाम देते थे बाद में बाइक को भी बेच देते थे। ये गैंग चोरी के समय कोडवर्ड का इस्तेमाल करते थे।
इस गैंग को पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस काफी दिनों से तलाश कर रही थी। क्राइम ब्रांच की टीम के अधिकारी एसपी सुरेंद्र कुमार, एसआई धीरज व वीरेंद्र ने इस गैंग द्वारा चोरी की गई 10 बाइक व 3 फोन बरामद किए जो चोरी के थे। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है व अन्य शातिरों की जानकारी जुटा रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App