Delhi Pollution: साल का दूसरा दिन रहा प्रदूषण से भरपूर, एक्यूआई 400 के पार

Delhi Pollution: साल 2020 के दूसरे दिन वायु गुणवत्ता स्तर के पार रहा। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के डाटा के अनुसार गुरुवार को आनंद विहार में एयर क्वालिटी इंडेक्स 418, आरके पुरम में 426 और रोहिणी में 457 रहा।;

Update: 2020-01-02 04:39 GMT

Delhi Pollution: नए साल की शुरुआत हो चुकी है और लगातार ठंड का प्रकोप जारी है। बढ़ती ठंड के साथ प्रदूषण भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज आनंद विहार आरके पुरम और रोहिणी की वायु गुणवत्ता बहुत ही खराब श्रेणी में दर्ज हुआ है। साल की शुरुआत ही दमघोंटू हवा से हुई है। साल के दूसरे दिन वायु गुणवत्ता स्तर 400 के पार रहा।

वहीं आज सुबह 5 बजे आनंद विहार का एयर क्वालिटी इंडेक्स 418 आरकेपुरम में 426 और रोहिणी में एक्यूआई 457 दर्ज किया गया।  साल 2019 जनवरी में एयर इंडेक्स 393 रिकॉर्ड किया गया।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कि एक्यूआई जब 0-50 के बीच दर्ज किया जाता है तो वह शुद्ध हवा कहलाती है। जब 51-100 के बीच एक्यूआई दर्ज किए जाने पर हवा की गुणवत्ता संतोषजनक मानी जाती है। जबकि 201-300 के बीच एक्यूआई दर्ज किए जाने पर हवा की गुणवत्ता खराब मानी जाती है। वहीं 401-500 के बीच एक्यूआई दर्ज किए जाने पर हवा कुी गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में मनी जाती है।

सफर के मुताबिक आने वाले दिनों में प्रदूषण में कुछ कमी आ सकती है। संभावना है कि यह गंभीर श्रेणी से घटकर बहुत खराब स्तर पर पहुंच सकता है।

 

Tags:    

Similar News