दिल्ली की रामलीला : मनोज तिवारी और रवि किशन बनेंगे परशुराम और अंगद

दिल्ली में इस बार का रामलीला (Ramleela) आयोजन बड़ी संख्या में लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा। इस बार की रामलीला (Ramleela) में दर्शक फिल्म जगत के अभिनेताओं (Actors) व नेताओं (Politicians ) को रामायन (Ramayan) के अलग अलग किरदार (Roles) निभाते हुए देख सकेंगे।;

Update: 2019-09-17 04:55 GMT

दिल्ली में रामलीला (Delhi Ramleela) का आयोजन बहुत बड़े स्तर पर होता है। यह बड़ी संख्या में दिल्ली व अन्य शहरों के लोगों के लिए यह आकर्षण का केंद्र होती है। लेकिन इस बार की रामलीला ज्यादा ही खास होने वाली है। इस बार दिल्ली के रामलीला आयोजन में नेताओं से लेकर अभिनेता तक अगल अगल किरदार निभाते नजर आएंगे।

मनोड तिवारी परशुराम व रवि किशन अंगद बनेंगे

नवश्री मानव धर्म रामलीला कमेटी के चेयरमैन अखिल सिंघल से मिली जानकारी के अनुसार 1 अक्टूबर से उत्तर पूर्वी दिल्ली के डेरावल नगर की रामलीला में दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी व गोरखपुर के सांसद रवि किशन क्रमश: परशुराम व अंगद की भूमिका निभाते नज़र आएंगे। उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर अवतार सिंह अहिरावण का किरदार निभाएंगे। कमेटी ने बताया कि उत्तर पू्र्वी दिल्ली में सबसे बड़ी रामलीला का आयोजन होता है।

रजा मुराद कुंभकरण व विंदु दारा सिंह हनुमान के किरदार में

फिल्म अभिनेता रजा मुराद व बिंदु दारा सिंह डेरावल नगर के स्वामी अमर देव पब्लिक स्कूल ग्राउंड पर अयोजित होने वाली रामलीला में क्रमश: कुंभकरण व हनुमान की भूमिका में नजर आएंगे। विंदु दारा सिंह के पिता दारा सिंह ने कई फिल्मों में भगवान हनुमान का रोल कर चुके हैं। विंदु ने भी टीवी सीरियल में कई बार भगवान हनुमान का रोल किया है। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News