चुनाव की वजह से रुकना नहीं चाहिए दिल्ली का विकास :केजरीवाल

चुनाव आचार संहिता के कारण दिल्ली का विकास नहीं रुकना चाहिए। दिल्ली में आचार संहिता के कारण दिल्ली के लिए कोई नई घोषणाएं नहीं हो सकती।;

Update: 2020-01-16 23:41 GMT

चुनाव आचार संहिता के कारण दिल्ली का विकास नहीं रुकना चाहिए। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उक्त बाते गुरुवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान कही। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में आचार संहिता के कारण दिल्ली के लिए कोई नई घोषणाएं नहीं हो सकती। इस कारण आम बजट को टालने की सिफारिश करने का मुझपर तमाम दबाव था।

जिसे दरकिनार कर मैंने निर्णय लिया है कि चुनाव आयोग 1 फरवरी को पेश होने वाले बजट को टालने की सिफारिश नहीं करूंगा। उन्होंने कहा कि मैं केंद्र सरकार को पत्र लिखूंगा कि वह आम बजट में दिल्ली के लिए खूब सारी घोषणाएं करे। बजट में प्रदूषण, सीवर, ट्रांसपोर्ट, यमुना पर खूब घोषणाएं हो। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के विकास को चुनाव से परे रखने की जरूरत है। केंद्र सरकार खूब घोषणाएं करे फिर जो भी पार्टी चुनाव में जीतकर आएगी, वह उस फंड का इस्तेमाल कर दिल्ली का विकास और तेजी करेगी।

केजरीवाल ने कहा कि आगामी 8 फरवरी को दिल्ली में चुनाव होने हैं और दिल्ली में आचार संहिता लगी हुई है। ऐसे में सरकार किसी भी प्रकार की नई विकास योजनाओं की शुरुआत नहीं कर सकती है। क्योंकि कोई भी नई योजनाओं के ऐलान से मतदाता प्रभावित हो सकते हैं। इसीलिए चुनाव आयोग द्वारा बनाए गए कानूनों के तहत किसी भी नई योजना का ऐलान नहीं किया जा सकता है। इस बीच एक फरवरी को केंद्र सरकार अपना बजट जारी कर रही है।

भरपूर बजट का प्रावधान करे केंद्र सरकार

केजरीवाल ने कहा कि हम सभी दिल्ली का विकास चाहते हैं। सभी पार्टियां अपने-अपने मेनिफेस्टो में भी इस बात को मानेगी कि दिल्ली में प्रदूषण कम होना चाहिए। दिल्ली की यातायात व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए। मेट्रो को बढ़ाया जाना चाहिए। यमुना की सफाई होनी चाहिए। घर-घर तक सीवर की लाइन पहुंचने चाहिए। सभी पार्टियां चाहेंगी कि दिल्ली की सफाई होनी चाहिए। हमारा कहना है कि केंद्र सरकार एक फरवरी को जो बजट का ऐलान करेगी, उसमें दिल्ली के प्रदूषण को दूर करने के लिए उचित राशि का प्रावधान किया जाना चाहिए।

नगर निगमों को राजनीति से दूर रख पर्याप्त धन मुहैया कराए

केजरीवाल ने कहा कि इसी प्रकार से हम नगर निगम को भी राजनीति से दूर रखना चाहते हैं। दिल्ली नगर निगम में इस समय फंड की बहुत अधिक कमी है। केंद्र में भी भाजपा की सरकार है और दिल्ली नगर निगम में भी भाजपा की सरकार है। हमारा मानना है और केंद्र सरकार से हमारी अपील भी है कि केंद्र सरकार दिल्ली नगर निगम को पर्याप्त धनराशि उपलब्ध कराए, ताकि नगर निगम दिल्ली को स्वच्छ रखने की अपनी जिम्मेदारी को बेहतर तरीके से निभा सके। हम इसका समर्थन नहीं करते हैं कि बजट को स्थगित किया जाए।


Tags:    

Similar News