ड्राइवर-गनमैन को किया अगवा, इसके बाद ऐसे लूट लिए 80 लाख रुपये

नई दिल्ली में एटीएम में रुपये डालने पहुंची कैश वैन को लूट लिया है। रुपये लूटने से पहले ड्राइवर-गनमैन को अगवा किया गया है।;

Update: 2019-11-22 03:01 GMT

नई दिल्ली के द्वारका में में गुरुवार को दिनदहाड़े कैश वैन के ड्राइवर और गनमैन को अगवा कर करीब 80 लाख रुपये लूटने का मामला सामने आया। बदमाशों ने इस वारदात को उस समय अंजाम दिया जब एटीएम में कैश भरा जा रहा था। अगवा ड्राइवर और गनमैन घायल हालत में घटनास्थल से काफी दूर मिलें। दोनों घायलों को सेक्टर-11 के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर-6 में मणिपाल अस्पताल के परिसर में यस बैंक का एटीएम है। दोपहर करीब 12.30 से एक बजे के बीच एसआईपीएल नाम की कंपनी के दो कर्मचारी एटीएम में पैसे डालने आये थे। सर्विस रोड के दूसरी तरफ उन्होंने ईको कैश वैन खड़ी की थी। वैन में ड्राइवर और गनमैन मौजूद था। लेकिन जब वापस आये तो वैन मौके से नदारद थी। कर्मचारियों द्वारा पुलिस और ऑफिस को सूचना दी गई। पूरे इलाके में घेराबंदी शुरू कर वैन और उसमें सवार ड्राइवर व गनमैन की तलाश शुरू हुई। कुछ देर बाद वैन सेक्टर-11 द्वारका इलाके में मिली। उसमें ड्राइवर और हेल्पर घायल अवस्था में थे। शुरुआती तौर पर पता चला कि वैन में करीब 80 लाख कैश था जो गायब मिला। पुलिस रूट के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस के शक के दायरे में ड्राइवर और गनमैन भी है। उनसे भी पूछताछ की जा रही है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News