JNU Protest: जेएनयू छात्रों के समर्थन में आया DU, HRD मंत्रालय तक निकलेगा मार्च
फीस बढ़ोतरी को लेकर जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के समर्थन में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ आ गया है, जो मंडी हाउस से एचआरडी तक एक मार्च निकालेगा।;
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में फीस बढ़ोतरी को लेकर अभी भी छात्रों का प्रदर्शन जारी है, इसी बीच दिल्ली विश्वविद्याल छात्र संघ ने भी अपना समर्थन दे दिया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) आज जेएनयू छात्रों के समर्थन में एचआरडी मंत्रालय तक मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन से एक मार्च निकालेंगे।
डीयू छात्र संघ ने कहा कि छात्रों ने जेएनयू को अपना समर्थन दिया है और एचआरडी के खिलाफ एक मार्च निकालने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि यह उच्च शिक्षा पाने के लिए लड़ाई है। सस्ती शिक्षा एक अधिकार है और विशेषाधिकार नहीं है।
DUSU extends it support to JNU and calls for a march to MHRD.Its a fight to reclaim higher education! Affordable education is a right and not a privilege!
— ABVP Delhi (@ABVPDelhi) November 20, 2019
Students from JNU and DU would march together to MHRD!
Date: 21st Nov 2019
Time: 2:00 pm
Venue: Mandi House Metro Station pic.twitter.com/cYDFnRh1J7
वहीं बीते दिन एचआरडी मंत्रालय के अधिकारी जेएनयू के छात्रों के साथ बैठक की थी। जिसमें उन्होंने कहा कि वो जेएनयू में जाकर छात्रों से मुलाकात करेंगे ताकि इस मुद्दे पर चर्चा की जा सके और संकट को हल किया जा सके। जेएनयू के छात्र बीते 15 दिनों से पूरी तरह से रोल-बैक की मांग के लिए विरोध कर रहे हैं।
बुधवार को जेएनयू के छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) पहुंचा। मंत्रालय ने विश्वविद्यालय में सभी मुद्दों के शांतिपूर्ण समाधान के लिए छात्रों और प्रशासन के साथ चर्चा के लिए एक उच्च शक्ति समिति नियुक्त की है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App