चाकू की नोंक पर पूछा एटीएम का पासवर्ड, 56 हजार रुपये लूटे

दिल्ली के कश्मीरी गेट बस अड्डे पर बस की प्रतीक्षा (Waiting for Bus) कर रहे युवक से 56 हजार रुपये लूटे (Fifty Six Thousand Rupees Looted) । गाड़ी खड़ी होने का झांसा देकर बाइक पर लिफ्ट दी। चाकू पेट से सटाकर पूछा एटीएम का पासवर्ड।;

Update: 2019-09-19 08:10 GMT

दिल्ली में लूटपाट की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। हर रोज दिल्ली के किसी न किसी इलाके में लूट की घटना को अंजाम दिया जाता है। पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है। सावधानी बरतने के बाद भी लोग किसी न किसी तरह लोग इन बदमाशों के झांसे में आ जाते हैं और लूट की घटनाओं का शिकार हो जाते हैं। गाड़ी में लिफ्ट देकर लूटने की घटनाएं कई बार हमारे सामने आई हैं लेकिन अब अपराधी बाइक पर लिफ्ट देने के बहाने भी इन अपराधों को अंजाम देने लगे हैं।

दिल्ली के कश्मीरी गेट पर सोमवार सुबह 6.30 बजे ऐसी एक घटना घटित हुई है। कश्मीरी गेट बस अड्डे पर एक हरियाणा निवासी राजेंद्र प्रसाद पानीपत के समालखा जाने की लिए खड़ा होकर बस की प्रतीक्षा कर रहा था। तभी एक बाइक सवार व्यक्ति ने उसे गाड़ी से पानीपत चलने का झांसा दिया। व्यक्ति ने कहा आगे गाड़ी खड़ी है। गाड़ी तक जाने के लिए उसने युवक को बाइक पर लिफ्ट दी।

थोड़ा आगे चलकर बाइक सवार ने राजेंद्र के पेट पर चाकू सटा दिया और उसे बंधक बना लिया। चाकू की नोंक पर अपराधी ने राजेंद्र का एटीएम कार्ड निकलवाया और उसका पासवर्ड पूछा। कुछ समय बाद उसके खाते से 56 हजार रुपये निकाल लिए। मामले में कश्मीरी गेट पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है।पुलिस मामले की जांच कर रही है। अपराधी का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News